मेयोनीज बॉल्स बनाने की रेसिपी
सामग्री-
- 1/4 कप मेयोनीज
- 1/4 कप शिमला मिर्च
- 1/2 कप अमेरिकन कॉर्न (कटा हुआ)
- नमक
- लालमिर्च
- 1 क्यूब चीज
- 5-6 ब्रेड स्लाइस
- तेल (तलने के लिए)
मेयोनीज बॉल्स बनाने की रेसिपी-
- एक वाउल में म्यूनीज, शिमला मिर्च, कॉर्न, नमक, लालमिर्च, घीसा हुआ चीज मिलाएं।
- ब्रेड स्लाइस के चारों ओर की ब्राउन आउटलाईन निकाल दें।
- स्लाइस को हल्का सा गीला करके हाथों से दबा दें।
- अब स्लाइस के अंदर मेयोनीज की फिलिंग भरकर उसे बॉल के शेप में गोल कर लें।
- अब इन बॉल्स को ब्राउन होने तक डीप फ्राय करें।
- गर्मागर्म मेयोनीज बॉल्स को सॉस के साथ सर्व करें।
ये भी ट्राय करें-
