सामग्री:-

  • महीन कतरा प्याज 1 बड़ा चम्मच
  • हरी मिर्च (कतरी हुई)
  • हरा धनिया 1
  • बड़ा चम्मच 4 टमाटर
  • मध्यम आकार के (महीन कतरे हुए)
  • गाजर मटर व आलू 200 ग्राम,
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-पुदीना (कतरा हुआ )
  • लाल मिर्च
  • नमक
  • जीरा
  • अमचूर स्वादानुसार
  • 75 ग्राम मक्खन
  • 6 स्लाइस ब्रेड मिश्रण को सख्त करने के लिए
  • 1 बड़ा चम्मच मैदा
  • पानी डालकर एक कप घोल बनाएं
  • थोड़ा सा ब्रेड का चूरा
  • तलने के लिए घी

विघि:-

  1. सबसे पहले आलू गाजर और मटर को नमक मिले पानी में अलग-अलग उबाल लीजिए।
  2. आलू और गाजर को छीलकर कस लीजिए तथा मटर को पीस लीजिए।
  3. अब तीनों को मिक्स कर लीजिए।
  4. फिर इन सब्जियों में बारीक कतरा प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, टमाटर, पुदीना, अदरक, नमक, जीरा अमचूर और गीली की हुई ब्रेड भी डाल दीजिए।
  5. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए।
  6. मक्खन को फ्रीजर में रखकर अच्छी तरह जमा लीजिए ताकि पीस आसानी से कट सके।
  7. आलू का थोड़ा सा मिश्रण हाथ पर लेकर फैलाइए।
  8. बीच में मक्खन का छोटा पीस रखकर बंद कर दीजिए।
  9. इसे मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे से अच्छी तरह लपेट लीजिए।
  10. इसी तरह सारे मिश्रण के पकौड़े बना लीजिए।
  11. इन पकोड़ों को फ्रीजर में रख दीजिए
  12. ताकि अन्दर का मक्खन अच्छी तरह सेट हो जाए।
  13. खाने के दो मिनट पहले इनको तेज आंच पर हल्का भूरा होने तक ताप लीजिए।
  14. गरमा-गरम पुदीने या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:-

 खोया पनीर मक्खनी

ग्रीन स्प्राउट मूंग एंड कॉर्न ब्राउन राइस

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।