सामग्री-

  • दूध् 1 लीटर
  • मिल्कमेड 400 ग्राम
  • काॅर्नफ्रलोर 2 बड़े चम्मच
  • तरल ग्लूकोज़ 1 छोटा चम्मच
  • गुलुकंद 1/4 कप
  • पान पत्ता प्यूरी 1/4 कप

विधि-

  1. दूध के साथ मिल्कमेड उबालें।
  2. पानी में काॅर्नफ्लोर घोलकर उबलते दूध में डालें ।
  3. गाढ़ा होने  तक पकाएं।
  4. दूध को ठंडा करें व बाकी सामग्री मिला दें।
  5. तैयार मिश्रण व कुल्फी का मिश्रण ठंडा करें व सांचों में
    डालकर जमाएं।

 ये भी पढ़ें-

टॉप-3 योगर्ट रेसिपीज़…टेस्टी भी हेल्दी भी

त्योहारों के इस सीजन में अपने मेन्यू में डालें ये मिठाईयां