वेब सीरीज़ सैक्रेड गेम्स को अभी तक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी तारीफ मिल चुकी है। इस शो के मुख्य किरदारों में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी और कुब्रा सैत शामिल हैं। हाल ही में सैफ से एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस वेबसीरीज़ की सफलता के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे लोगों की इतनी अच्छी प्रक्रिया और तारीफें मिल रही कि मुझे बिलकुल वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा करियर के शुरूआत में हर शफल फिल्म के साथ हुआ करता था।
वैसे जब सैफ से ये पूछा गया कि इस सीरीज़ के प्रति करीना का कैसा रिएक्शन था तो उन्होंने कहा कि करीना सैक्रेड गेम्स से बहुत प्रभवित हुई, लेकिन जब उन्होंने एक्ट्रेस कुब्रा सैत का न्यूड सीन देखा तो वो दंग रह गई। हम दोनों ये सोचने लगे कि ऐसे सीन्स को अब पब्लिक भी सहजता से स्वीकार करने लगी है।

