सामग्रीः

  • फ्रेंच बींस 100 ग्राम,
  • फ्रेश चवली 1 कप फूलगोभी 1,
  • टमाटर 4, गाजर 2,
  • क्रीम 100 ग्राम,
  • मटर 100 ग्राम आलू 1,
  • जीरा-राई हल्दी 1/2 चम्मच,
  • चीनी या गुड़ 2 चम्मच,
  • नमक -मिर्च 2 चम्मच,
  • तेल 2 चम्मच,
  • अदरक लहसुन और प्याज का पेस्ट 3 चम्मच।

विधि- सारी सब्जियों को एक ही तरह से काटें और उबाल लें। टमाटर को पीस लें, तेल गर्म करें। राई और जीरा डालें, लहसुन-प्याज का पेस्ट भूनें। अब मसाले डाल दें, नमक और चीनी भी डाल दें। सारी सब्जियों को डाल दें, 5 मिनट पका कर उपर से क्रीम डालें और परोसें।