The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
आज के समय में बाजार में ऐसे कई किचन एप्लाइंसेज आ चुके हैं, जो हमारे काम को आसान बनाने के साथ समय की भी बचत करते हैं। तो जानें कौन से नए किचन एप्लाइंसेज आए हैं बाजार में-
1- प्यूरिट वॉटर प्यूरिफायर
शुद्ध पानी के लिए प्यूरिट ने अपना नया वॉटर प्यूरिफायर बाजार में उतारा है। यह पानी की हार्डनेस, बैक्टीरिया आदि को खत्म करता है। 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन थ्रू आरओ+यूवी टेक्नोलॉजी, ऑटो फ्लश, डिजिटल एडवांस एलर्ट सिस्टम, टरबो फिल और प्यूरिट फुल इंडिकेटर इसके खास फीचर्स हैं। 10 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी वाला प्यूरिफायर एक लीटर पानी से 1 करोड़ तक वायरस खत्म करता है। इसके 6 स्टेज प्यूरिफाइंड टेक्नोलॉजी में पीपी मैल्ट ब्लो, प्री-सेडीमेंट फिल्टर, प्री-आरओ कार्बन फिल्टर, पोस्ट-कार्बन सेडिमेंट कार्बन फिल्टर, रिवर्स ओमोसिस मैम्बरेन्स उपलब्ध है। इसकी पावर रेटिंग 60 वॉट है। इसकी कीमत 22,990 रुपये के लगभग है।
2-मल्टी-फंक्शनल राईस कुकर
स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए आजकल स्टीम्ड फूड ज्यादा पसंद किया जाता है। न्यू किचन एप्लाइंसेज में प्रिंगल होमवेयर ने अपना खास मल्टी फंक्शनल राईस कुकर लेकर आया है। अत्याधुनिक तकनीक एवं इनावेटिव फीचर्स से युक्त अल्ट्रा फंक्शनल इस कुकर में चावल, सूप बनाने और स्टीमिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स हैं। स्लीक व्हाईट एक्सटीरियर और स्टाइलिश डिजाइन वाले इस राइस कुकर में नॉनस्टिक कोटेड पॉट, ग्लास की लिड और स्टीमर जैसा खास फीचर है। इस मल्टी फंक्शन कुकर में राइस, मोमोज, स्टीम चिकन, फिश, दाल, सूप, आदि हैल्दी व्यंजन बनाए जा सकते हैं। इसमें खाना आसानी से गर्म भी किया जा सकता है। इसका पॉवर कंजंप्शन 750 वॉट है। इस कुकर की क्षमता 1800 मिलीलिटर है। इस पर 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 2340 रुपये के करीब है।
3-नूडल्स और पास्ता मेकर
कैंट स्मार्ट एप्लाइंसेज ने फूड लवर्स के लिए नया नूडल्स एंड पास्ता मेकर लॉन्च किया है। इसमें आप घर पर ही हाइजैनिक रॉ पास्ता और नूडल्स बना सकते हैं। बाजार में अक्सर मैदे की नूडल्स मिलती है लेकिन आप इसमें आटा व ओट्स आदि सामग्री से रॉ नूडल्स व पास्ता मिनटो में बना सकते हैं। इसके अलावा गुझिया, मोमोज और अन्य स्नैक्स भी बना सकते हैं। इसमें ऑटोमेटिक मिक्सिंग, निडिंग और एक्सप्यूडिंग जैसा खास फिचर्स दिया हुआ है। इसमें आपको केवल सामग्री डालनी है बाकि किसी प्रकार की मैनुअल पॉवर की जरूरत नहीं होती है। इसमें नूडल्स, पास्ता व मोमोज व गुझिया के लिए 7 प्रकार के विभिन्न शेप में डाइस यानी सांचा दिया हुआ है। इसमें स्मार्ट ड्राउर्स के साथ क्लीनिंग टूल्स भी दिया गया है। इसकी कीमत 12,000 रुपये के करीब है।
4-स्मार्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर
नए किचन एप्लाइंसेज में सैमसंग का यह कन्वर्टिबल सोलर एप्लाइंसेज भी काफी प्रभावी है। यह फ्रॉस्ट श्रेणी में एक अनूठा रेफ्रिजरेटर है, जो कि सौर ऊर्जा के साथ ही होम इन्वर्टर पर भी चलता है। इस स्मार्ट रेफ्रिजरेटर की सबसे खास बात यह है कि सौर ऊर्जा से चलने के कारण बिजली की काफी बचत होती है। इसमें कूलिंग मोड एवं पॉवर फ्रीज मोड जैसी खूबियां हैं, जो कि 31 फीसदी से कम समय में लक्षित तापमान तक पहुंचने में मदद करती है। यह हाईजीन को भी मैंटेन रखता है क्योंकि इसका ट्विन कूलिंग सिस्टम कंपार्टमेंट अंदर की ह्यूिमिडिटी के स्तर को कंट्रोल करता है। बिजली जाने के दौरान इसकी कूलिंग 2 घंटे तक बरकरार रहती है। यह फ्रिज अपने आप कूलिंग के लैवेल को एडजस्ट करता है। यह 7 कंप्रेसर आरपीएम तक सुसज्जित है। यह 100 से 300 वोल्ट तक के उतार- चढ़ाव वाले वोल्टेज में भी आसानी से चल सकता है। इसमें 253 लीटर से 670 लीटर तक की क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर मिलेगा। इसकी कीमत 27,250 रुपये के लगभग है।