पहनें जयपुरी से लेकर चिकनकारी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, आप दिखेंगी स्टाइलिश : Latest salwar suit designs
जब बात स्टाइल और ट्रेडिशन की हो, तो जयपुरी और चिकनकारी दोनों डिज़ाइन वाले सलवार-सूट सबसे पहले आते हैं।
Latest Salwar Suit Designs: इंडियन ड्रेस में सलवार-सूट का एक खास स्थान है। यह ड्रेस न केवल महिलाओं के लिए कम्फर्टेबल होती है, बल्कि इसकी कई सारी वेराइटी, इस ड्रेस को हर फंक्शन में एक बेहतर आप्शन होती है। जब बात स्टाइल और ट्रेडिशन की हो, तो जयपुरी और चिकनकारी दोनों डिज़ाइन वाले सलवार-सूट सबसे पहले आते हैं। ये दोनों ही डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और सुन्दर हैं, आइये आपको बताते हैं जयपुरी से लेकर चिकनकारी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट के बारें में:
Also read: चिकनकारी सूट पहनने का है शौक तो एक बार जरूर देखें ये खूबसूरत स्टाइल
सबसे पहले बात करते हैं जयपुरी डिज़ाइन के बारें में :
जयपुरी डिज़ाइन अपने रंगों और बारीक हाथ की कारीगरी के लिए काफी फेमस है। जयपुर की गलियों में बनने वाले ये सलवार-सूट आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि आपको अपनी पारंपरिक से भी जोड़े रखते हैं।
बंधेज डिज़ाइन का आकर्षण

बंधेज डिज़ाइन राजस्थान की पहचान है। रंग-बिरंगे बंधेज प्रिंट से सजे सलवार-सूट हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं। इन डिज़ाइनों में इस्तेमाल किए गए चमकीले रंग जैसे लाल, पीला और हरा इन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। अगर आप जयपुरी सूट को कैरी करना चाहती हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
लहरिया डिज़ाइन का क्लासिक लुक
लहरिया डिज़ाइन विशेष रूप से त्योहारों और शादी के मौकों के लिए परफेक्ट है। इसकी खासियत इसकी धारियों में छिपी होती है, जो पहनने वाले को एक रॉयल लुक देती है। इस सूट में फुल स्लीव के साथ साथ चूड़ी दार पजामी बहुत ही सुन्दर लगती है, जिसके साथ आप चूड़ियां कैरी करें तो इस सूट की सुन्दरता और ज्यादा बढ़ जाती है।
ब्लॉक प्रिंट डिज़ाइन का सादगी भरा जादू
जयपुरी ब्लॉक प्रिंट अपने बारीक काम और खूबसूरत डिज़ाइनों के लिए बहुत फेमस है। हाथों से बने ये प्रिंट मोर्डन और ट्रेडिशन दोनों का एक अच्छा मेल होता है। अगर आप ब्लॉक प्रिंट सूट कैरी करते हैं तो यह सूट आपको एक स्टाइलिश लुक तो देगा ही साथ ही यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल भी होते हैं।
जानते हैं चिकनकारी डिज़ाइन के बारें में:
लखनऊ की पहचान चिकनकारी कढ़ाई इंडियन फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह रखती है। सफेद धागों से की जाने वाली इस बारीक कढ़ाई का हर पैटर्न बेहद नाजुक और अट्रैक्टिव होता है।
सफेद रंग और पेस्टल का जादू
चिकनकारी डिज़ाइन में हल्के रंगों का यूज होता है, जो इसे हर मौसम के लिए एक बेहतर आप्शन बनाये रखते है। सफेद धागों से बनी कढ़ाई वाले यह सूट आप गर्मियों के मौसम में भी आराम से कैरी कर सकते हैं, इससे आपको गर्मी नहीं लगती और आपका लुक भी सुन्दर लगता है।

मलमल और जॉर्जेट फैब्रिक का मेल
चिकनकारी सलवार-सूट मलमल, जॉर्जेट, और शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक पर बनाए जाते हैं, जिसको कैरी करना आपके लिए काफी कम्फर्टेबल होता है। ये सूट खासतौर पर ऑफिस वियर और किटी पार्टी के लिए पसंद किए जाते हैं। इसके साथ आप सिंपल से कानों में बाले और गले में चैन कैरी कर सकती है, यह आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगा।
हाथ से बनी कला की खूबसूरती
चिकनकारी डिज़ाइन हाथ से बनाए जाते हैं, जिसमें कारीगर महीनों तक मेहनत करते हैं। इसमें हुई बारीकी कढ़ाई ही आपको एक क्लासी और रिच लुक देती है।
तो ये हैं जयपुरी और चिकनकारी डिज़ाइन जो आज कल हर महिला की पहली पसंद हैं। तो आप भी इन दोनों को जरुर ट्राय करें।
