नए साल पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, अभिनेत्रियों के लुक्स से ले इंस्पिरेशन: Celeb Inspired outfits for New Year Eve
यदि आप पार्टी में एक ही रंग के कपड़े पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस बार न्यू ईयर पार्टी के लिए आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पायर्ड चॉकलेटी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
Celeb Inspired Outfits for New Year Eve : नए साल की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। नए साल के स्वागत के लिए महिलाओं ने कई तरह की तैयारी की होगी। वह कई पार्टियों में भी जाने वाली होंगी। यदि आप पार्टी में एक ही रंग के कपड़े पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस बार न्यू ईयर पार्टी के लिए आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पायर्ड चॉकलेटी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। यह कलर हर स्किन टोन की महिलाओं पर अच्छी लगती है और इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। चलिए देखते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री के चॉकलेटी ड्रेस लुक्स।
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने हाल ही में एक बेहद स्टाइलिश वन-ऑफ-शोल्डर ब्राउन ड्रेस पहनी थी, जो उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रही थी। ड्रेस का गहरा ब्राउन रंग उनकी त्वचा टोन के साथ बेहद अच्छा मेल खा रहा था इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मौनी ने मिनिमल मेकअप किया था। उनका बेस बिल्कुल स्मूथ था, जिसमें हल्का फाउंडेशन और सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। आंखों पर सॉफ्ट स्मोकी मेकअप और लॉन्ग लैशेज के साथ न्यूड ब्राउन लिपस्टिक ने उनके चेहरे पर सॉफ्ट लुक दिया।
पलक तिवारी
पलक तिवारी का हॉल्टर नेक ब्राउन ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस है। ऐसी ड्रेस की ड्रेस आमतौर पर इवेंट्स या पार्टीज के लिए बहुत अच्छी होती है क्योंकि यह एक ग्लैम लुक देती है। ड्रेस के हॉल्टर नेक स्टाइल ने उनके कंधों और गर्दन को खूबसूरती से हाईलाइट किया, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बनाता है।मेकअप की बात करें तो, पलक ने सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप किया था, जिसमें लाइट न्यूड शेड्स का इस्तेमाल किया गया था। उनके मेकअप में शिमरी आईशैडो और लंबी, वॉल्यूम वाली पलकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे उनकी आंखें ज्यादा अट्रैक्टिव लगीं। होंठों पर न्यूड या लाइट पिंक शेड का लिपस्टिक था, जो उनके पूरे लुक को निखार रहा था।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे का ब्राउन ड्रेस और मेकअप लुक बहुत ही एलिगेंट है। उन्होंने जो ब्राउन ड्रेस पहनी थी, वह एक बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश सिल्हूट में थी। ड्रेस का रंग ब्राउन था, जो एकदम ट्रेंडी और सॉफ्ट लुक देता है। इस ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ अनन्या पांडे ने मैचिंग स्टॉकिंग पहना था जो उनके लुक को बिल्कुल कंप्लीट कर रहा था। उन्होंने अपनी आंखों में शिमरी आईशैडो और हलके काजल का इस्तेमाल किया था लिप्स पर उन्होंने न्यूड या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई थी, जो उनके मेकअप को सॉफ्ट और नैचुरल बनाता था।
जाह्नवी कपूर
चॉकलेटी ब्राउन कलर की ड्रेस में जाह्नवी कपूर बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं। इस ड्रेस में स्लीक और फिटिंग स्टाइल था, जो उनके फिगर को बखूबी हाईलाइट करता था। जाह्नवी कपूर का मेकअप उनके पूरे लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था। आंखों पर शिमरी आईशैडो और सॉफ्ट काजल से उनका लुक और भी अट्रैक्टिव बना रहा था। उन्होंने कानों में हूप्स इयरिंग्स और न्यूड लिप शेड से लुक कंप्लीट किया है।
