साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाएंगे डोरी वाले ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस : Stylish Bouse designs
अगर स्टाइलिश लुक की बात करें, तो इन दिनों बैकलेस डिजाइन वाले ब्लाउज का ट्रेंड काफी फेमस है।
Stylish Bouse Designs: मार्केट में आजकल ब्लाउज की कई प्रकार की वैराइटी आपको आसानी से मिल जाती है। इनमें रेडीमेड ब्लाउज से लेकर कस्टम सिलवाए गए ब्लाउज तक कई आप्शन आपको मिलते हैं, जो आपकी साड़ी के लुक को और भी निखार सकते हैं। अगर स्टाइलिश लुक की बात करें, तो इन दिनों बैकलेस डिजाइन वाले ब्लाउज का ट्रेंड काफी फेमस है। इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए बैक साइड में डोरियों का यूज किया जाता है, जो इसे एक मॉडर्न और ग्लैमरस टच देता है।
तो आइए, नजर डालते हैं डोरियों वाले स्टाइलिश ब्लाउज के नए डिजाइनों पर। साथ ही, जानेंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स, जो त्योहारों से लेकर शादियों तक हर खास मौके पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
Also read: सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स
बो डिजाइन ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न लुक वाले ब्लाउज को स्टाइल करना चाहती हैं, तो चौड़ी डोरी बनाकर उसकी कड़ी नॉट बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को ज्यादातर सीक्विन डिज़ाइनर साड़ियों के साथ स्टाइल किया जाता है। आप साटन फैब्रिक का यूज कर के इस तरह की डोरी और ब्लाउज बना सकती हैं। इस स्टाइलिश लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए, आप डबल लेयरिंग के लिए नेट का उपयोग भी कर सकती हैं, जिससे यह और भी एलिगेंट और ट्रेंडी लगे।
जिग-जैग डिजाइन ब्लाउज

अगर आप नेकलाइन के लिए स्क्वायर डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो जिग-जैग स्टाइल का ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट होगा। इस नेकलाइन को डिज़ाइन करने के लिए आप पतली डोरी का यूज कर सकती हैं, और ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए बीड्स और मोती वाली लॉन्ग चेन लटकन का यूज कर सकती हैं। यह डोरी स्टाइल खासतौर पर कॉर्सेट ब्लाउज के साथ बेहतरीन लुक देती है, जिससे आपका आउटफिट और भी स्टाइलिश और खुबसुरत बनता है।
डबल डोरी डिजाइन ब्लाउज

अगर आपके ब्लाउज के कंधे डीप नेक की वजह से बार-बार गिरते रहते हैं, तो डबल स्टाइल डोरियों वाले ब्लाउज आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकते हैं। इसमें आप ब्लाउज के निचले हिस्से में भी डोरी जोड़ सकती हैं। पीछे वाली डोरी में आप हैवी लटकन लगा सकती हैं, जबकि ऊपर वाली डोरी में आप कपड़े से बनी लटकन खुद तैयार कर सकती हैं। दोनों डोरियों के बीच में एक बड़ा साइज का बटन भी लगाया जा सकता है, जिससे ब्लाउज को और भी स्टाइलिश और प्रैक्टिकल लुक मिलेगा।
क्लासिक बैक डोरी ब्लाउज

क्लासिक बैक डोरी ब्लाउज हमेशा से ही महिलाओं के बीच पसंदीदा रहा है। यह डिज़ाइन अपने सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए जाना जाता है, जो हर प्रकार की साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट लगता है। इसकी खासियत इसका डीप बैक कट और खूबसूरत डोरी है, जो इसे एक क्लासी टच देता है।
मल्टी-लेयर डोरी ब्लाउज

मल्टी-लेयर डोरी ब्लाउज डिज़ाइन महिलाओं में बेहद फेमस है क्योंकि यह ब्लाउज के बैक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाता है। यह डिज़ाइन खासतौर पर मॉडर्न और पार्टी वियर लुक के लिए पसंद किया जाता है। कई डोरियों को खूबसूरती से लेयरिंग के साथ जोड़ने से यह डिज़ाइन अनोखा और ग्लैमरस दिखता है। बैक डिजाइन में कई डोरियों का इस्तेमाल, जो स्टाइलिश लुक देता है। लेयर्ड डोरियां ज्यादातर स्लीवलेस ब्लाउज में ज्यादा आकर्षक लगती हैं। इसे शादी और फेस्टिव मौकों पर पहना जा सकता है।
तो ये हैं साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने वाले कुछ डोरी वाले ब्लाउज की खूबसूरत डिजाइंस, आप इन्हें जरुर कैरी करें तो आप स्टाइलिश और खुबसुरत लगेंगे।
