Overview: सर्दियों में इस तरह कैरी करें साड़ी, ठंड के बचने के साथ ही मिलेगा स्टाइलिश लुक
अगर आप साड़ी पहनना पसंद करते हैं और साड़ी को स्टाइलिश भी दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
Winter Saree Look: जब सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है तो अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं और हमें भी अपने पहनावे में बदलाव करना ही होता है, लेकिन ठंड में भी सभी लोग यही सोचते हैं कि अपने आप को स्टाइलिश किस तरह से दिखाया जाए। इसके लिए मार्केट में अलग-अलग डिज़ाइन की कई सारी साड़ियां मौजूद है। अगर आप साड़ी पहनना पसंद करते हैं और साड़ी को स्टाइलिश भी दिखाना चाहते हैं, तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
शृग के साथ कैरी करें

साड़ी पहनकर किसी भी लुक में खुद को खूबसूरत दिखाया जा सकता है लेकिन सर्दियों में अगर हम साड़ी पहन रहे हैं और उसको स्टाइलिश लुक देना है तो उसके साथ आप शृग कैरी सकते हैं इससे स्टाइलिश लुक मिलता है।
लॉन्ग जैकेट

सर्दियों में अगर पार्टियों और फंक्शन में साड़ी पहनने का विचार आ रहा है तो इसके ऊपर लॉन्ग जैकेट कैरी की जा सकती है। इसी के साथ हैवी इयररिंग्स और गले में नेकपीस भी पहना जा सकता है। इससे स्टाइलिश लुक मिलता है।
ओवरकोट

साड़ी के साथ ओवरकोट पहनना बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है। सर्दियों के दौरान अगर आप साड़ी पहन रहे हैं तो उस पर कंट्रास्टिंग ओवरकोट कैरी कर सकते हैं।
फुल स्लीव का ब्लाउज़

सर्दियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए साड़ी के साथ फुल स्लीव का ब्लाउज पहना जा सकता है। इससे साड़ी का लुक बहुत ही ऑसम नजर आता है। इसी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज की जगह शर्ट भी अच्छा ऑप्शन होता है। शर्ट के साथ सिंपल ज्वेलरी पहनकर स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।
हाई नेक ब्लाउज

साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग हाई नेक ब्लाउज पहनने का फैशन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इससे लोग बहुत ही स्टाइलिश दिखाई देता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज भी ट्राई किया जा सकता है। डार्क कलर की साड़ी के साथ लाइट शेड हाई नेक ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है।
साड़ी और शॉल

सर्दियों में साड़ी के साथ शॉल कैरी करना महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आता है। वहीं अगर साड़ी के साथ पशमीना या सिल्क की शॉल पहनते हैं तो वह और भी ज्यादा बेहतर लुक देता है। शॉल कैरी करना बहुत ही बेहतर विकल्प होता है। इससे ना केवल आप ठंड से बच सकते हैं बल्कि कंधे के एक छोर पर शॉल डालकर ट्रेडिशनल लुक पाया जा सकता है।
साड़ी के साथ जैकेट

सर्दियों में अक्सर महिलाएं साड़ी पहनने से परहेज करती हैं ठंड की वजह से महिलाएं साड़ियां नहीं पहनती। अगर आप साड़ी पहनना चाहते हैं तो इसमें आपको चिंता करने की बात नहीं है। ठंड से बचने के लिए आप साड़ी के साथ जैकेट पहन सकते हैं वह बेहद स्टाइलिश लुक देता है।
इस आर्टिकल में साड़ी के ऊपर जितने भी स्टाइलिश लुक होते हैं सर्दियों से बचने के लिए उनकी जानकारी दी गई है। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।