Special Gifts:
बुजुर्गों का रखें ख्याल
त्योहार दिलों को जोड़ते हैं। आपके दादा-दादी, नाना-नानी सास-ससुर के लिए त्योहार एक परंपरा हैं, ऐसे में वो खुद यही चाहेंगे कि उनके बच्चे, उनके पोते इन परंपराओं का निर्वहन करें। आज समय बदल गया है अब आप भी अपने दादा-दादी, नाना-नानी, सास-ससुर के त्योहारों को खास बनाने का वक्त है।दादा-दादी के लिए आप थोड़े धार्मिक गिफ्ट जैसे- भगवान की मूर्तियां, किताबें, भक्ति वाली सीडी व गणेश लक्ष्मी जी के गोल्ड और सिल्वर क्वांइस भी दे सकते हैं।
उपहार अपनी भावनाओं व प्रेम को अभिव्यक्त करने का एक मजबूत माध्यम होते हैं इसलिए जब भी आप किसी को उपहार देने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि तोहफे का चुनाव सामने वाले की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर ही करें क्योंकि यह उपहार भावनाओं व गहराई को आसानी से बयां करते हैं। एक छोटे से तोहफे में पूरा हाल-ए-दिल व सारी कायनात की खूबसूरती सिमट जाती है। अगर आप भी त्योहार के मौके पर किसी अपने को कुछ उपहार देने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए इन तरीकों को जरूर आजमाइए। अगर आप इस तरह से उपहार देंगे तो यकीनन आपका उपहार अपनों के दिल में ताउम्र उतर जाएगा।
उम्र का ध्यान रखें
गिफ्ट खरीदते वक्त उम्र को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। जाहिर सी बात है कि हर उम्र के लोगों के लिए हर गिफ्ट सूट नहीं करता। ऐसे गिफ्ट खरीदें जो पाने वालों के लिए उपयोगी है। जैसे-जैसे बच्चों के लिए उनकी पसंद का उपहार और बच्चों और किशोरों को करें खुश घर में बच्चों को खुश करना बेहद आसान है। त्योहारों के सीजन में वैसे भी बच्चे बहुत एक्साइटेड होते हैं। तो ऐसे में उन्हें देने के लिए कई ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं। बच्चों को उनकी फेवरेट बुक देने का आइडिया बेहतरीन है। उम्र के अनुसार बच्चों को रोचक किताबें जैसे कविताएं, कहानियां, फेयरी टेल्स दे सकते हैं।इसके अलावा थोड़े क्रिएटिव होने के लिए आर्ट वर्क, ड्राइंग बुक भी ऑप्शन हो सकते हैं। आज के बच्चे बहुत स्टाइलिश होते हैं तो ऐसे में कई डिजाइनर थीम जैसे प्रिंसेस, रोबोट, सुपरहीरोज, पार्टी, जंगल में टेम्प्रेरी टैटू उपलब्ध हैं। किशोरों के लिए भी आपको कई गिफ्ट वराइटी मिलेगी, जिसमें फैंसी ब्रेसलेट्स, नेकलेस जैसी कई फैशनेबल चीजें लड़कियों के लिए हैं तो वहीं लड़कों के लिए कई स्टाइलिश व फंकी चीजें मार्केट में मौजूद हैं।
भाई, बहनों का गिफ्ट हो खास
भाई बहनों के लिए भी आपके पास गिफ्ट देने के कई ऑप्शन है। इसमें हैंडमेड चॉकलेट या मिठाई दे सकते हैं। भाईयों के लिए वॉचेज बेहतरीन गिफ्ट आइटम होती है इसके लिए बाजार में कई ब्रांडेड लेटेस्ट और स्टाइलिश वॉचेज उपलब्ध हैं तो वहीं आपकी सिस्टर के लिए वॉचेज ब्रैंड्स की एक नई वरायटी बाजार में उपलब्ध है, जो दिखने में ब्रेसलेट और घड़ी दोनों का काम करती है। लेदर और मैटल दोनों पैटर्न वॉच मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप ब्रांडेड परफ्यूम और डिओ को भी गिफ्ट ऑप्शन बना सकते हैं। आप अपनी बहन और ननद को मेकअप किट्स भी दे सकती हैं। बड़े ब्रांड्स हर फेस्टिव सीजन में कुछ खास चीजें बाजार में उतारते हैं।

मम्मी-पापा के लिए हो कुछ नया
भई हर बार वो आपको खुश करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। अब बारी आपकी है। उनके लिए आप चॉकलेट्स, स्वीट्स के पैकेट, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ढ़ेर सारी चीजें दे सकते हैं। पापा को आप उनका ट्रेडीशनल कुर्ता गिफ्ट कर सकते है। मम्मी को उनकी मनपसंद ज्वेलरी दीजिए अगर आपके बजट में है तो उन्हें डायमंड ज्वैलरी दें। साथ ही मार्केट में कई सारे स्टाइलिश बैग हैं, जो आपकी मॉम को एक स्पेशल लुक देंगे।
पतियों को बनाएं स्टाइलिश
पति को खुश करने के लिए इस फेस्टिव सीजन आपके पास कई आईडियाज हैं। आप उन्हें कैजुअल या फॉर्मल्स दे सकती हैं। टाई और परफ्यूम गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा लेपटॉप बैग्स और पर्स भी बन सकता है एक अच्छा गिफ्ट आइडिया। क्योंकि ज्यादातर पुरुष गैजेट्स रखना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आपके पास बजट है तो बेस्ट आइडिया है उन्हें नए मोबाइल और आइपैड्स, लेटेस्ट फोन या आइपैड गिफ्ट करें। साथ ही उनके लिए मेल एसेसरीज जैसे लेदर बेल्ट, वॉलेट, शूज और स्टाइलिश बैग भी दे सकते हैं। साथ ही एक खूबसूरत घडी, परफ्यूम इत्यादि देकर उन्हें खुश कर सकती हैं।

पत्नियों को दें स्पेशल गिफ्ट
पतियों को चाहिए कि वो पत्नी के लिए कुछ खास करे। आखिर जब पति को देने के लिए इतने सारे गिफ्ट आइडियाज हैं तो भला पत्नियों के लिए गिफ्ट आइडिया की क्या कमी। तो ये है लिस्ट पत्नियों को गिफ्ट करने की। पत्नियों को ज्यातार ज्वैलरी पसंद आती हैं और वो डायमंड हो तो क्या बात है। ब्रांडेड ड्रेसेज दे सकते हैं। बाजार में आजकल डायमंड कट ज्वैलरी ट्रेंड में है, जो आप उसे भी गिफ्ट कर सकते हैं। स्टाइलिश कुर्तियां, फुटवेयर, बैग्स, के साथ उनकी इस्तेमाल होने वाली एसेसरीज उन्हें बहुत पसंद आएगी। इसके अलावा बीवियों को नए किचन एप्लाएंसेस भी काफी पसंद आते हैं जैसे राइस कुकर, एयर फ्रायर, फूड प्रॉसेसर जैसी जरूरी चीजें भी आप गिफ्ट कर सकते हैं।
रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट
रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट, परिवार के गिफ्ट के बाद बारी आती है रिश्तेदारों के गिफ्ट देने की या फिर यूं कहिए कि सबसे पहले आप इन्हीं का बजट बनाते हैं। आखिर रिश्तेदारों को खुश करना आसान काम तो है नहीं। ऐसे में इन त्योहारों पर उन्हें भी दीजिए कुछ ऐसे गिफ्ट जो उनके उपयोग के हों। इसके लिए आप होम डेकोर की कई चीजें उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे डेकोरेटिव ट्रीज, हैंगिग्स, खूबसूरत से झूमर, बेडशीट, किचन एप्लाइंसेज़ और डिनर सेट्स के अलावा बाजार में और भी कई सारी चीजें हैं जिससे आप अपने रिश्तेदारों को खुश कर सकते हैं।

दोस्तों को भी करें खुश
चलिए परिवार में सभी को गिफ्ट दे दिया लेकिन त्योहारों के सेलिब्रेशन में हम दोस्तों को कैसे भूल सकते हैं। माना कि उनकी बदमाशियां हमें परेशान करती हैं, ये भी माना कि हर बार उनसे हम झगड़ा भी करते हैं। लेकिन फेस्टिव सीजन में उनके लिए गिफ्ट तो बनता है ना। उनके लिए भी हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज। उन्हें आप पेटिंग्स, मग्स, कार्टून वॉच, गेम्स आदि उपहार में दे सकते हैं। लेटेस्ट फोटो फ्रेम्स, विंड चैंप्स, स्टाइलिश टीशर्ट, खूबसूरत लैंप्स, एक्सेसरीज दे सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें आउटिंग के लिए भी ले जा सकते हैं त्योहारों पर। चॉकलेट्स, स्वीट्स से अपने रिश्तों में और भी मिठास ला सकते हैं।
