Sarees for Engagement
Shriya Sharan/Keerthy Suresh Credit: Instagram/Shriya Sharan/Keerthy Suresh

Sarees for Engagement: अगर आप अपनी सगाई के लिए साड़ी लेना चाह रही हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह की साड़ी लें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए साउथ की एक्ट्रेसेज के 6 ऐसे साड़ी लुक्स लाए हैं, जो सगाई के लिए बेस्ट हैं। आइए नजर डालते हैं। 

अगर आपको लाइट पेस्टल शेड्स पसंद हैं, जो इन दिनीन गर्मी के मौसम के लिए भी सही हैं तो काजल अग्रवाल की यह साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह पाउडर पिंक शेड में शीयर साड़ी है, जिस पर खूबसूरत फ्लोरल वर्क है। इसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज ग्लैम लुक दे रहा है। साथ में हेवी लेकिन स्लीक चोक और खुले बाल सुंदर लग रहे हैं। 

समांथा रूथ प्रभु की यह मरून साड़ी भले ही आम लग रही हो लेकिन उनके लिए सही है, जिन्हें ट्रेडिशनल लुक पसंद आते हैं। यूं तो समांथा ने इसके साथ सिर्फ इयररिंग्स पहना है और बालों को बांधा हुआ है। लेकिन आप चाहें तो इसके साथ ग्रीन कलर की जूलरी पहन सकती हैं, यह इस समय ट्रेंड में है और मरून कलर के साथ सुंदर भी दिखेगा। 

कीर्ति की यह रानी पिंक साड़ी बहुत सुंदर है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन जरदोज़ी वर्क के साथ सीक्विन और पर्ल वर्क भी है। इसके साथ कीर्ति ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला फुल वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज पहना है। गोल्डन चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और माथे पर ग्रीन बिंदी सुंदर लग रही है। मिडिल पार्टिंग करके गजरा बन हेयर स्टाइल का जवाब नहीं है। 

श्रिया सरन की यह बेबी पिंक साड़ी बहुत प्यारी है। इसके साथ का ब्लाउज भी कमाल का है। भले ही यह एक फुल स्लीव ब्लाउज है, लेकिन आप इसे हाफ स्लीव डिजाइन में बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन हटके है, जिसे कॉपी करवाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। यह ब्लाउज भले ही डीप नेक है, आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके साथ सिल्वर कलर की जूलरी सुंदर लगेगी। 

रेड साड़ी हमेशा फैशन में इन रहती है। इसलिए साई पल्लवी की यह रेड साड़ी उस लिहाज से सही है। इसका स्कैलप बॉर्डर इसके लुक को और खूबसूरत बना रहा है। इस साड़ी अपर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। ब्रॉड गोल्ड बॉर्डर वाली यह रेड साड़ी गोल्डन जूलरी के साथ सुंदर दिखेगी। अगर आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो साई पल्लवी जैसी इस रेड साड़ी को चुनिये। 

अगर आपकी पसंद गोल्ड साड़ी है लेकिन उसमें भी आपको बहुत ब्राइट लुक नहीं चाहिए तो नयनतारा की इस साड़ी को चुना जा सकता है। यह एक सिम्पल और सोबर साड़ी है, जिसे नयनतारा ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। लेयर में नेकलेस पहना है और इयररिंग्स भी, बालों का बन बनाया है। यह लुक उनके लिए सही है, जिन्हें बहुत ब्राइट लुक नहीं पसंद आता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...