Net Saree Tips
Net Saree Tips

नेट साड़ी पहनने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स: Net Saree Styling Tips

चलिए जानते हैं कि यदि आप नेट साड़ी पहन रही हैं, तो आपको किन स्टाइलिंग टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।

Net Saree Tips: महिलाएं कई सालों से सिल्क कांजीवरम, शिफॉन और नेट साड़ी पहनना पसंद कर रही हैं। यह एक ऐसी साड़ी है, जिसे खासतौर पर ऑफिस या किसी कॉकटेल पार्टी में पहना जा सकता है। नेट साड़ी पहनना जितना मुश्किल लगता है, उतना है नहीं। अगर इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो आप आसानी से 10/10 लुक पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कि यदि आप नेट साड़ी पहन रही हैं, तो आपको किन स्टाइलिंग टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।

नेट साड़ी के साथ अच्छा ब्लाउज़ पहनना जरूरी है, जो आपके शरीर के आकार के अनुसार फिट हो। ब्लाउज़ पर हल्की एम्ब्रॉयडरी या नेट वर्क भी बहुत अच्छा लगता है। ओपन बैक, स्ट्रैपी या शीयर ब्लाउज़ डिज़ाइन से ट्रेंडी लुक मिल सकता है। अगर आप अपनी बॉडी को थोड़ा स्लिम दिखाना चाहती हैं, तो हल्के फेब्रिक वाले फिटेड ब्लाउज़ चुनें।

नेट साड़ी को ड्रेप करते समय थोड़ी फ्रीडम रखें, ताकि वह फ्लोई दिखे। साड़ी के पल्लू को थोड़े लूज़ तरीके से ड्रेप करना इसे हल्का और खूबसूरत दिखाता है। नेट साड़ी का पल्लू अक्सर फ्री या प्लीटेड स्टाइल में पहना जाता है। आप पल्लू को पीछे से लपेटकर भी रख सकती हैं, या फिर उसे सिर से ऊपर की तरफ पिन भी कर सकती हैं।

Pink Necklace Set
Accesories for net saree

नेट साड़ी के साथ हल्के चंकी ईयररिंग्स और मैचिंग नेकलेस पहनें, ताकि आपका लुक बहुत ओवरवेल्मिंग न हो। अगर साड़ी का डिज़ाइन हल्का है, तो आप कड़े और चूड़ियां पहन सकती हैं, ताकि एक बेहतरीन और क्लासिक लुक बने। एक ब्रेडेड हेयरस्टाइल में गजरा जोड़ने से भी आपकी नेट साड़ी का लुक और निखर सकता है।

नेट साड़ी पहनते समय अच्छे हाई हील्स पहनने से आपके लुक में ग्रेस बढ़ेगी और साड़ी को सही ढंग से कैरी करने में मदद मिलेगी। आप सैंडल्स, स्टिलेटोस, या जूती भी पहन सकती हैं। पार्टी या वेडिंग के मौके पर सिल्वर या गोल्डन फ्लैट्स और हील्स भी अच्छे दिखते हैं।

नेट साड़ी के साथ स्टाइलिश और एलिगेंट हेयरस्टाइल भी जोड़ें। आप ओपन हेयर, वेवी लुक, या फिर स्लीक-बैक लुक को ट्राई कर सकती हैं। नेट साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखें। हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और सोबर आई मेकअप रखकर आप अपनी खूबसूरती को और निखार सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...