दुर्गा पूजा में 'बंगाली ब्यूटी' काजोल देवगन के इन लुक्स से लें प्रेरणा: Celebrity Outfits

दुर्गा पूजा के अवसर पर महिलाएं काजोल के इन लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Durga Puja Look: दुर्गा पूजा का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में महिलाएं खुद को सजने-संवरने का पूरा मौका देने वाली है। आप चाहे तो बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी काजल देवगन के कुछ लुक्स से प्रेरणा ले सकते हैं और अपने आप को स्टाइल कर सकती हैं। काजल कई इवेंट्स पर साड़ी और अलग-अलग इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आती है, जो हर फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

ब्लू प्रिंटेड साड़ी

काजोल ने ब्लू प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग वी-नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने गोल्डन स्टेटमेंट चोकर से अपना पूरा लुक कंप्लीट किया है। अगर मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है। उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयर के साथ बालों को बन लुक दिया है, जो काफी एलिगेंट लग रहा है।

ग्रीन सूट

काजोल ने इस फोटो में ग्रीन प्लंजिंग डीप नेक कुर्ती के साथ मैचिंग पैंट पहना है। इसमें अम्ब्रेला स्लीव्स हैं और किनारे पर गोल्डन गोट लगी हैं। कानों में बालियां और हाथों में हरी चूड़ियां एक्ट्रेस की खूबसूरती बढ़ा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बालों को पीछे करके बांध रखा है। उन्होंने ब्राउन शेड लिपस्टिक से अपना पूरा लुक कंप्लीट किया है।

सिल्क साड़ी

इस फोटो में काजोल ने मैरून कलर की सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ कैरी किया है, जिस पर जरी का काम है। काजोल का यह लुक काफी प्यारा लग रहा है। एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप के साथ बालों को पोनीटेल लुक दिया है। कुंदन के ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट किया है।

पिंक साड़ी

इस तस्वीर में काजोल ने पिंक कलर की बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना है, जो काफी अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस ने कोहल आईज़ मेकअप के साथ कानों में गोल्डन टॉप्स पेयर किया है।

टेसल साड़ी

Durga Puja Look
Tessel Saree

ब्राउन टेसल डिटेलिंग वाली डिज़ाइनर साड़ी के साथ काजल ने प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पेयर किया है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है, जो उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रही हैं। काजल ने अपने बालों को पोनीटेल लुक दिया है। साथ ही मेकअप लाइट रखा है।

पिंक रफल साड़ी

काजोल पिंक कलर की रफल बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस आउटफिट से मैच करता हुआ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। एक्ट्रेस ने शाइनी मेकअप के साथ बालों को पोनीटेल लुक दिया है। इसके साथ ही गले में नेकपीस पहना है। आप चाहें तो बालों को कर्ल करके खुला रख सकती हैं।

क्रीम कलर साड़ी

क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली नेट साड़ी और हॉफ स्लीव वी-नेक ब्लाउज में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कानों में झुमके और माथे पर बड़ी लाल बिंदी लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रहा है। काजोल के आउटफिट में गोल्डन पैच वर्क की डिटेलिंग भी हैं। आप चाहें तो इस साड़ी के साथ बालों को बन लुक दे सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...