Floral Print Dress: वैलेंटाइन डे के पहले सप्ताह में इतने सारे ओकेजन या दिन होते है जो प्यार करने वालों के लिए बेहद स्पेशल होते है। इसी तरह रोज डे के लिए भी कपल्स काफी उत्सुक दिखाई देते है। रोज डे हर साल सात फरवरी को आता है उस दिन पार्टनरस एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है। ऐसे में यदि महिलाओं और युवतियों की बात की जाए तो वह इस दिन ऐसी ड्रेस पहनना चाहती है। जो उन्हे पूरे साल उस दिन को स्पेशल बनाने के लिए याद रहे। तो ऐसे में उन्हें फलोरल प्रिंट की ड्रेस काफी भाती है। क्योंकि फ्लोरल ड्रेस खासकर रोज डे वाले दिन खूब खिलती हुई नजर आती है। और जब आप इन्हे पहनती है तो आपका लुक भी खिला खिला नजर आता है। आईए किस तरह की फ्लोरल ड्रेस को आप इस पहन सकती है।
फलोरल स्कर्ट टॉप

यदि आपको रोज डे वाले दिन स्पेशल नजर आना है तो आप फलोरल स्कर्ट और टॉप को पहन सकती है। लेकिन ध्यान रहें कि आप स्कर्ट और टॉप दोनों ही फलोरल प्रिंट में न पहने इससे आपका लुक ज्यादा भरा हुआ महसूस होगा। तो आप स्कर्ट को फलोरल प्रिंट में पहनें। आजकल तो आपने देखा होगा कि फलोरल प्रिंटस में कितनी सुंदर स्कर्टस मार्केट में मिल रही है। या फिर आप स्वयं के हिसाब से बढ़िया फैब्रिक में इन्हे स्टीच भी करवा सकती है। जब आप फलोरल प्रिंट में स्कर्ट पहनेगी तो जरूरी है कि उसके ऊपर टॉप प्लेन मैचिंग में पहनें। जिससे आपका लुक बेहद आकर्षित नजर आएगा। फलोरल प्रिंट की स्कर्ट को आप ए लाइन या फिर कलियों वाली पहन सकती है। स्कर्ट में आप लोंग या शॉर्ट किसी भी तरह की स्कर्ट पहनेगी उसमे आपका लुक बेहतरीन ही नजर आएगा। शॉर्ट में भी फलोरल स्कर्ट बेहद सुंदर लगती है।
फलोरल प्रिंट मिडी
आजकल आपने देखा होगा कि मिडी काफी फैशन में है। तो आप यदि रोज डे को स्पेशल बनाना चाहती है तो फलोरल प्रिंट में मिडी पहनें। मिडी में आपकी पर्सनैलिटी उभर कर आएगी। और आप फैशनेबल भी नजर आएगी। मिडी का फैब्रिक हो सके तो आप जॉर्जेट में ले क्योंकि जॉर्जेट में एक तो आपका लुक स्लिम नजर आता है। दूसरा इनमे फलोरल प्रिंट बेहद खूबसूरत नजर आता है। जैसे कि आप सफेद पर फूलों का प्रिंट वाला डिजाइन या फिर पीच कलर पर फूलों का डिजाइन इस तरह से फैब्रिक लेकर अपनी ड्रेस को डिजाइन भी करवा सकती है। फलोरल प्रिंट में वैसे भी आपको बहुत सारे कलर और प्रिंट देखने को मिल जाएगे। मिडी को और भी अधिक डिजाइनर बनाने के लिए आप इनमे नेक में कॉलर नेक के साथ कट स्लीव्स पहने इससे आपको लुक बेहद मॉर्डन और स्टाइलिश नजर आएगा।
फलोरल प्रिंट टॉप और ट्राउजर
अगर आपका मन ट्राउजर के साथ टॉप या शर्ट पहनने का है। तो आप फलोरल प्रिंट में टॉप या शर्ट को पहनें। और ट्राउजर को आप किसी एक कलर में मैचिंग में पहनें। क्योंकि ट्राउजर प्लेन होगा तभी आपकी शर्ट या टॉप का लुक बेहतरीन नजर आएगा। टॉप में आप फलोरल प्रिंट कें साथ कुछ स्टाइलिश टॉप को वियर कर सकती है। जैसे कि क्रॉप टॉप भी बेहद स्टाइलिश नजर आते है। या फिर नॉट स्टाइल में टॉप या फिर कट स्लीव्स टॉप। इसी तरह शर्ट में भी आजकल काफी स्टाइल आ गए है। तो कोई भी स्टाइलिश सी फ्लोरल प्रिंट की शर्ट आप अपने ट्राउजर पर कैरी कर सकती है। शर्ट को आप पेंट में दबाकर पहनें या फिर अगर वह ज्यादा लम्बी है तो उसकी आगे की साइड नॉट बना लें जिससे उसका लुक मॉर्डन नजर आएगा। शर्ट में आप रेड पर सफेद फूल वाला प्रिंट पहनें और उसके मैचिंग में नीचे सफेद ट्राउजर पहनें। जिससे आपका लुक ऑल ओवर बेहद अट्रैक्टिव नजर आएगा।
सलवार सूट या पेंट सूट
यदि आपका मन सलवार सूट में कुछ नया ट्राई करने का है तो आप फलोरल प्रिंट में सूट को सिलवाएं। रोज डे पर जब आप पहनेंगी तो आपका लुक सभी में बेहतरीन नजर आएगा। आप कुर्ता और सलवार या पेंट दोनों को ही फलोरल प्रिंट में रखें साथ ही दुपट्टा प्लेन लें लें। क्योंकि दुपटटा जब प्लेन होगा तो सूट ज्यादा आकर्षित नजर आएगा। साथ ही कुर्ते में नेक और स्लीव्स को आप अलग स्टाइल दे सकती है। जैसे कि नेक में फलोरल प्रिंट में से कोई एक कलर से पाइपिंग करवा सकती है। इससे आपका नेक उभर कर आएगा। नेक की शेप पान शेप या फिर वीे शेप रखें। ये शेप सूट के लुक को और भी ज्यादा उभारती है। इसी तरह सलवार या पेंट में भी कुछ स्टाइलिश सा डिजाइन डलवा सकती है। जिससे आपका सूट मॉर्डन लुक दे।
फलोरल प्रिंट साड़ी
वैसे देखा जाए तो सभी ड्रेस में साड़ी सबसे सुंदर परिधान है। तो यदि आप साड़ी पहनने की इच्छुक है तो फलोरल प्रिंट में साड़ी पहनें। फलोरल प्रिंट में साड़ी की आपको बहुत सारी वैरायिटी मार्केट में मिल जाएगी। लेकिन आप ध्यान दें कि इनका फैब्रिक अच्छा होना चाहिए। तभी आपकी साड़ी ज्यादा फबेगी। साड़ी को और भी आकर्षित बनाने के लिए जरूरी है कि इसके साथ का ब्लाउज कुछ मॉर्डन लुक देता हुआ होना चाहिए। ब्लाउज को आप कट स्लीव्स बनवाएं साथ ही पीछे से डोरी वाला या फिर नॉट वाला बनवाएं। ये ब्लाउज के डिजाइन आपकी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के साथ आपको मॉर्डन लुक देगे।
फलोरल प्रिंट लोंग गाउन
आपका मन कुछ लोंग पहनने का है तो फलोरल प्रिंट में लोंग गाउन बनवाएं। यह पहने हुए बेहद आकर्षित लगते है। इनमें सबसे ज्यादा जॉर्जेट या फिर सिल्क लुक के फैब्रिक ज्यादा पसंद किए जाते है। साथ ही इन प्रिंट में ही ये ड्रेस ज्यादा सुंदर नजर आती है। आजकल इनमे आपको बहुत सारे पैटर्न मार्केट में मिल जाएंगे। यदि आपको इन्हें पहनकर ज्यादा आकर्षित दिखना है तो इनमे आप या तो मार्केट से ज्यादा घेरे वाले गाउन खरीदें। या फिर आप इन्हे डिजाइन भी करवा सकती है। डिजाइन करवाते समय ध्यान दें इनमें जितना ज्यादा घेरा होगा ये ड्रेस आप पर उतनी ही फबेगी। कम घेरे में इनका लुक उतना बेहतरीन नजर नहीं आता है।
