Sai Pallavi Traditional Look
Sai Pallavi Traditional Look

Summary: ‘रामायण’ में सीता बनीं साई पल्लवी के ट्रेडिशनल लुक्स ने मचाया इंटरनेट पर धमाल:

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ मां सीता के रोल में नजर आएंगी। रियल लाइफ में वो सादगी और साड़ी पहनने की शौकीन हैं। उनके इंस्टाग्राम पर साड़ियों में कई खूबसूरत लुक्स हैं, जो फंक्शन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं।

Sai Pallavi Traditional Look: साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह मां सीता का किरदार निभाएंगी। रियल लाइफ में भी साई पल्लवी बेहद सादगी पसंद करती हैं और खासतौर पर साड़ी पहनना उन्हें बहुत पसंद है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साड़ियों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी किसी फंक्शन या खास मौके पर अपना लुक तैयार कर सकती हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं साई पल्लवी के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स पर।

साई पल्लवी ने ब्राइट ब्लू कलर की साड़ी को बेहद सादगी और खूबसूरती के साथ स्टाइल किया। साड़ी के पल्लू पर सिल्वर एम्बेलिशमेंट वर्क किया गया था, जो उनके लुक को और भी परफेक्ट बना रहा था। इस लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहने, जो साड़ी के साथ खूबसूरती से मेल खा रहे थे। खुले बालों और बिना ओवरडन मेकअप के उनका चेहरा एक नैचुरल ग्लो बिखेर रहा था। आंखों में हल्का काजल और गालों पर लगाया गया सॉफ्ट ब्लश उनके चेहरे की मासूमियत को और भी निखार रहा था।

साई पल्लवी की ये तस्वीर उनके नेचुरल चार्म को खूबसूरती से दिखाती है। उन्होंने ब्लश पिंक साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ मैच किया है, जो एकदम क्लासिक कॉम्बिनेशन है। सादगी भरे इस लुक में उनकी जूलरी बेहद मिनिमल है, बाल खुले हैं और माथे की बिंदी उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को निखार रही है। खास बात ये है कि उनके पैरों में बंधी पायल इस पूरे लुक को एक खूबसूरत देसी टच देती है।

साई पल्लवी ने हल्के नीले रंग की कॉटन साड़ी पहनी है, जिस पर प्रिंट बना हुआ है। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है और उनके बाल भी खुले और बिन संवारे दिख रहे हैं। फिर भी उनका चेहरा बहुत प्यारा लग रहा है। उनके गाल खुशी से गुलाबी हो गए हैं और माथे पर एक छोटी सी बिंदी भी है, जो उन्हें एक सादगी भरा सुंदर लुक देती है।

साई पल्लवी ने अपने इस लुक में आइवरी कलर की साड़ी को बेहद एलिगेंट तरीके से कैरी किया। इस मिनिमल साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और नेचुरल मेकअप के साथ स्टाइल किया। चेहरे पर हल्का बेस, न्यूड लिप शेड और सॉफ्ट आई मेकअप ने उनकी नेचुरल खूबसूरती को निखारा। इस पूरे लुक में सबसे खास रहा उनका पर्ल-स्टडेड लेयर्ड नेकलेस, जो साड़ी के साथ बेहद प्यारा लग रहा था। सिंपल ओपन हेयरस्टाइल और माथे की छोटी सी बिंदी ने उनके ट्रेडिशनल अवतार को और भी ग्रेसफुल बना दिया।

इस लुक के लिए साई पल्लवी ने रेड सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। गोल्डन स्कैल्प्ड बॉर्डर के साथ साड़ी के बीच बीच में पैच वर्क की डिजाइन बनी हुई है। इस ट्रेडिशनल साड़ी को उन्होंने लंबे झुमकों और स्मोकी आई मेकअप के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को एक बोल्ड टच दे रहा था। लिप कलर में रेड और पिंक का खूबसूरत फ्यूजन उनके फेस को और भी ब्राइट बना रहा था। उनका यह लुक हर तरह से आंखों को अट्रैक्ट करने वाला था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...