Summer Fashion : गर्मी के मौसम में हमारा मन करता यही कि हम कुछ हल्का पहनें, इस लिहाज से सूती ड्रेसेज सही हैं। कॉटन की ड्रेसेज पर जब ब्लॉक प्रिन्ट होता है, तो ये ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं।
Also read : ये 7 समर फैशन टिप्स कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होने वाले: Summer Fashion Tips
1) ग्रीन एम्पायर कट ड्रेस
हरे रंग की यह ड्रेस एम्पायर कट में है और फ्लोरल प्रिन्ट की वजह से गर्मी के मौसम के लिए बिल्कुल सही ड्रेस है।
2) मरून स्लीवलेस ड्रेस
ब्लॉक प्रिन्ट वाली यह मरून ड्रेस रैप स्टाइल में खूबसूरत दिख रही है। इसे स्टड्स या हूप्स के साथ पेयर किया जा सकता है।
3) पिंक फ्रिल ड्रेस
नूडल स्ट्रैप वाली यह पिंक ड्रेस फ्रिल की वजह से बहुत सुन्दर दिख रही है। इसके साथ लेस वाले फ्लैट फुटवेयर अच्छे लगेंगे।
4) लाइट ब्लू ड्रेस
अंगरखा स्टाइल की यह हल्की नीली ड्रेस सफेद प्रिन्ट की वजह से ठंडक और ताजगी का एहसास दे रही है। इसका पफ स्लीव इसे और भी प्यारा लुक दे रहा है।

5) पिंक टैसल्स ड्रेस
भूरे रंग के टैसल्स लगी यह पिंक ड्रेस गैदर्ड लुक में है। यह बीच पर पहनने के लिए सही है।
6) कॉलर शर्ट ड्रेस
कॉलर नेकलाइन के साथ यह शर्ट ड्रेस काले और मेहंदी हरे रंग के कॉम्बिनेशन की वजह से सबसे सिम्पल लुक में है।
7) ब्लू ओवरसाइज्ड ड्रेस
नीले रंग की यह ड्रेस ओवरसाइज्ड पैटर्न में है, जिसमें पॉकेट भी हैं। पॉकेट पर टैसल्स लगे हैं, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गई है।
8) यलो काफ्तान
पीले रंग के काफ्तान पर नीले रंग का प्रिन्ट, यह कॉम्बिनेशन ऌगॢमयों का फेवरेट है। इसे दोस्तों के साथ पिकनिक या डे पार्टी पर पहनकर जा सकते हैं।
