ईद पर पुरुष दिखना चाहते हैं स्‍टाइलिश, तो ट्राई करें ये बेस्‍ट लुक: EID Look for Men
EID Look for Men

EID Look for Men: दुकानों पर रेशमी कपड़े और मीठी सेवाइयां सज गई हैं। बाजारों और घरों में ईद की रौनक दिखने लगी है। हर व्‍यक्ति ईद की तैयारियों में मशगूल है। किसी के घर में ईद की पार्टी प्‍लान की जा रही है तो कोई शॉपिंग में बिजी है। महिलाओं के अलावा पुरुष भी ईद के मौके पर स्‍टाइलिश और स्‍मार्ट दिखना चाहते हैं। महिलाएं तो अपनी ड्रेस और ज्‍वेलरी को लेकर काफी कॉन्‍फीडेंट रहती हैं लेकिन पुरुष अधिकतर अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। यदि आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस बार ईद पर कैसे आउटफिट का चुनाव किया जाए, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस बार ईद पर ऐसे मिक्‍स एंड मैच कपड़ों का चुनाव करें जो देखने में स्‍टाइलिश और अट्रेक्टिव लगें। तो चलिए जानते हैं इस ईद पर पुरुष कैसे अटायर का कर सकते हैं चुनाव।

ईद पर पहनें पठानी सूट

EID Look for Men
wear pathani suit on Eid

पठानी सूट हर पुरुष पर फबता है। पठानी सूट देखने में स्‍टाइलिश और मेनली लगता है। इसे खास अवसर पर जैसे पार्टी, संगीत, मेहंदी, हल्‍दी और ईद के मुबारक दिन पर पहना जा सकता है। ईद के मौके पर आमतौर पर पुरुष व्‍हाइट रंग के पठानी सूट का चुनाव कर सकते हैं। वैसे तो पठानी डार्क कलर्स में भी अच्‍छे लगते हैं लेकिन व्‍हाइट और ऑफ व्‍हाइट रंग के कपड़े ईद पर विशेष रूप से खिलते हैं।

कैजुअल कुर्ता स्‍टाइल

ईद की करें ऐसी तैयारी
Casual kurta style

अधिकतर युवा कुर्ता पहनना पसंद करते हैं। कुर्ते से उन्‍हें कूल और बोल्‍ड लुक मिलता है। वैसे तो कुर्ते को किसी भी रंग के पजामे के साथ मैच किया जा सकता है लेकिन यदि डार्क रंग के कुर्ते को व्‍हाइट रंग के साथ मैच किया जाए तो रॉयल लुक मिल सकता है। ईद के मौके पर स्‍टाइलिश कुर्ते फैशन में इन रहेंगे। कैजुअल कुर्ता के लिए बेज, आइवरी, ग्रीन, खाकी और नीला रंग का चुनाव किया जा सकता है। ये पुरुषों को एक क्‍लासी लुक देगा। जो लोग कुर्ते के साथ पजामा कैरी करना पसंद नहीं करते हैं वे इसके साथ जींस या ट्राउजर पेयर कर सकते हैं। ब्‍लू जींस किसी भी रंग के कुर्ते के लुक को बढ़ा सकती है।

यह भी देखे-गर्मी के मौसम में रोज खाएं तरबूज, मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे: Watermelon Benefits

शेरवानी लुक

ईद की करें ऐसी तैयारी
sherwani look

ज्‍यादातर पुरुषों का मानना है कि शेरवानी शादी या पार्टी में ही पहनी जाती है। लेकिन आपको बता दें कि लाइटवेट और कम वर्क वाली शेरवानी किसी भी छोटे ओकेजन पर पहनी जा स‍कती है। पठानी सूट से हटकर यदि कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो पठानी शेरवानी का चुनाव कर सकते हैं। ये आकर्ष‍क लुक देने के साथ स्‍टाइलिश और फैशनेबल भी लगती है। ईद के मौके पर डिफरेंट दिखने के लिए पठानी शेरवानी बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती है।

धोती के साथ एंब्रॉयडरी कुर्ता

कुर्ते के साथ धोती को टीमअप करना आजकल फैशन में है। लॉन्‍ग कुर्ते को रेडी टू वियर धोती के साथ पहा जा सकता है। पुरुष स्‍टाइलिश लुक के लिए एंब्रॉयडरी कुर्ते का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ लाइट कलर की धोती काफी फबती है। आजकल मार्केट में बॉर्डर वाली धोती भी खासा पसंद की जा रही है। ये आपके लुक को और अधिक बढ़ा सकती है। धोती के साथ आप जयपुरी जूती या नागरे पहन सकते हैं। ये ड्रेस ईद की पार्टी के लिए बेहतरीन हो सकती है।

एसेसरीज के साथ टीमअप करें

ईद की करें ऐसी तैयारी
Team up with accessories

महिलाओं की तरह पुरुष भी अपने लुक को कंपलीट करने के लिए एसेसरीज का चुनाव कर सकते हैं। कुर्ता, शेरवानी या पठानी सूट पर गोल्‍डन चेन और पर्ल नेकपीस काफी सूट करता है। ईद के मौके पर डिफरेंट दिखने के लिए स्‍टाइलिश एसेसरीज मदद कर सकती हैं। इसके अलावा गले में अचकन भी ड्रेस के अनुसार मैच की जा सकती है। कपड़ों के अलावा जूते भी आपकी पर्सनेलिटी को निखारने का काम करते हैं। इसलिए इस खास मौके पर फैशनेबल नागरे या जूती मैच करना न भूलें। साथ ही कूल लुक के लिए हाथों में ब्रेसलेट भी पहन सकते हैं।

Leave a comment