Fashion Tips: फेस्टिव और वेडिंग सीजन का आगाज़ हो गया है, इसीलिए हम लाएं हैं, कुछ ऐसे लुक्स, जिन्हें फेस्टिव के साथ वेडिंग फंक्शन कलेक्शन में भी शामिल किया जा सकता है। यही वो ओकेजन होते हैं, जिसमें हम अपनी हैवी ड्रैसेज निकाल सकते हैं।
गर्लिश लुक के लिए धोती पैंट स्टाइल पायजामा और शॉर्ट घेरदार कुर्ती भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न लुक्स में आप इस तरह का गाउन स्टाइल लॉन्ग अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप कुंदन-चोकर सेट पहनें।
फेस्टिव और पार्टी लुक्स के लिए शॉर्ट ब्लॉउज और फ्रिल्ड प्लेटेड वाला लहंगा भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह दोनों ऑकेजन के लिए बेस्ट है।
इस लुक के लिए आप लहंगा स्टाइल स्कर्ट के ऊपर ऑफ शोल्डर ब्लॉउज पहनें।
यह फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें लहंगा स्टाइल स्कर्ट के ऊपर कट स्लीव्स ब्लॉउज दिया हुआ है।
Also read: ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन
