बोक नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है ज़रा हटकर
अगर डिजाइन की बात की जाए तो ब्लाउज में बहुत सारे डिजाइन होते हैं जिन्हें हम बनवा सकते हैं, लेकिन आजकल बोट नेक ब्लाउज बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है आप भी इनको ट्राई कर सकते हैं।
Boat Neck Blouse: साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने के न जाने कितने तरीके हैं और उनमें से एक तरीका है एक स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाना। अगर आपका ब्लाउज़ यूनिक होगा, तो आपका पूरा लुक निखर कर आएगा। साड़ी का गेटअप दोगुना हो जाएगा। अगर डिज़ाइन की बात की जाए, तो इन दिनों कई सारे ब्लाउज़ पैटर्न ट्रेंड में है और उनमें से एक है बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। चलिए इस लेख में देखें कुछ शानदार बोट नेक ब्लाउज़ आइडियाज़।
बोट नेक कॉलर ब्लाउज़

क्या आप जानती हैं कॉलर केवल टॉप या शर्ट में ही नहीं होती है बल्कि ब्लाउज़ में भी होती है और वह बहुत ही ज्यादा सुंदर भी दिखाई देती है। इसमें आगे की बजाए बैक नेक बटन होते हैं, जो पहनने में बहुत ही आसान होते हैं। इसे आप मैचिंग बॉर्डर वाली साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं। यह आपके सिंपल लुक को एक मॉडर्न टच देता है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देता है।
सिम्पल बोट डिज़ाइन विद वी नेक

बोट नेक पहनने का मतलब यह बिल्कुल भी नही होता है कि आपका ब्लाउज एकदम सिंपल हो जाता है। आप इसमें आगे और पीछे की तरफ अपना पसंदीदा डिज़ाइन बनवा सकते हैं। अगर आप आगे से सिंपल बोट नेक बना रहे हैं, तो पीछे से डीप वी नेक, बैकलेस, बो, क्रिस क्रोस पैटर्न बनवाई जा सकते हैं। वही आप पीछे जीप या नेट भी लगा सकते हैं। सिंपल और प्लेन साड़ियों के साथ जॉर्जेट और शिफॉन की साड़ियां में इस तरह के ब्लाउज बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं।
फ्लैट कॉलर बोट नेक

बोट नेक लाइन के साथ सबसे अच्छी चीजें यह होती है कि इसे आप जैसे चाहे वैसे प्रयोग में ले सकते हैं। जैसे आप इसे थोड़ा और ब्रॉड करवा सकते हैं। अपने हिसाब से इसे डिजाइन कर सकते हैं। ऐसे में यह फ्लैट कॉलर या थोड़ा-सा ऑफ शोल्डर का टच भी देता है। बोट नेक लाइन और कॉलर वाला एक सुंदर ब्लाउज बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है। इसमें प्रिंसेस कट पैटर्न भी बनाया जा सकता है और इसे सिल्क या नेट की साड़ी के साथ इसे पहनेंगे तो यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
पेप्लम ब्लाउज़ पैटर्न विद बोट नेक

ट्रेडिशनल साड़ी और लहंगे को अगर आप खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो पेप्लम ब्लाउज बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। सुंदर कट और तीन चौथाई आस्तीन का इस तरह का ब्लाउज बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है। यह आपको इंडो वेस्टर्न आउटफिट का लुक देता है। किसी मैचिंग या कंट्रास्टिंग कलर की साड़ी के साथ पहना जा सकता है। आप इसमें हैवी जरी वर्क वाला ब्लाउज को पेप्लम और बोट नेक दोनों का कॉन्बिनेशन देकर और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
कोल्ड शोल्डर के साथ बोट नेक ब्लाउज़

इस तरह का ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा चलन में है। यह हमेशा ही ट्रेड में रहता है। कोल्ड शोल्डर डिज़ाइन केवल माध्यम से छोटे आकार की लंबाई वाली आस्तीन के लिए नहीं होता है, बल्कि कोल्ड शोल्डर की लंबाई तक बढ़ाया जा सकता है। कोल्ड शोल्डर के साथ आप बोट नेक भी बनवा सकते हैं। यह डिज़ाइनर लुक देता है।
