Anarkali Suit Fitting: अनारकली एक ऐसा सूट होता है जिसका ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है। हर महिला को अनारकली सूट पहनना पसंद होता है। आज के समय में इसे पार्टी में भी पहना जाता है और इसके अलग-अलग डिजाइन भी मिल जाते हैं जिन्हें आप पहनकर आराम से बाहर भी जा सकते हैं। परंतु इसके लिए यह जरूरी होता है कि आप इसके घेर और फिटिंग का जरूर ध्यान रखें।
कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा घेर वाले अनारकली सूट हम खरीद तो लेते हैं लेकिन यह पहनने के बाद काफी ज्यादा ढीला और खराब दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में इनका ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता
है। इस लेख में हम आपको बताते हैं कि अगर आप अनारकली सूट में परफेक्ट फिटिंग चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
सही फैब्रिक का चुनाव करें
अगर आप सूट में एकदम परफेक्ट फिटिंग चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि सूट के फैब्रिक का चुनाव अच्छी तरीके से करें क्योंकि सूट का लुक तभी अच्छा आता है जब फैब्रिक अच्छा होता है। साथ ही साथ जब आप इसे दोबारा धोकर पहने तो वह बिल्कुल भी नहीं सुकडे। इस तरीके के फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए कि उसका कलर भी फेड ना हो। इसकी वजह से आप इसमें कितनी भी कलियां डलवा सकते हैं जिसके जरिए यह हैवी लुक देता है। इसके लिए अगर आप चाहे तो प्लेन की जगह प्रिंटेड सूट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह और भी ज्यादा परफेक्ट लुक देता है।
बैक साइड पर डोरी का इस्तेमाल करें
अनारकली सूट में अगर आप फिटिंग अच्छा देना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप बैक साइड में डोरी का इस्तेमाल करें। इसके जरिए आप इस फैब्रिक की डोरी को पीछे की तरफ लगवा सकते हैं। इससे
फिटिंग और भी ज्यादा खूबसूरत आती है। एक नए तरीके का डिजाइन सूट में क्रिएट भी हो जाता है। अगर आप चाहें तो इस डोरी में अलग-अलग तरह की लटकन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके जरिए आपका सूट और भी ज्यादा हैवी दिखाई देता है।
दुपट्टा स्टाइल का रखना चाहिए ध्यान

अनारकली सूट के साथ दुपट्टा लेना बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसके लिए आप सही तरीके को पहले जान ले। इसके बाद ही आप दुपट्टे को पहनें क्योंकि अगर आप पतली नजर आए इस तरीके से फिटिंग देनी
चाहिए। इसके साथ ही ओपन करके दुपट्टे को पिन कर सकते हैं। इससे आप पतले भी लगते हैं।
अगर आप भी किसी शादी में अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं, तो कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स अपनाकर आप अपने लुक को और भी शानदार बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
फिटिंग का ध्यान रखें
अनारकली सूट में फ्लोइंग डिजाइन होता है, लेकिन फिटिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सुनिश्चित करें कि सूट का ऊपर का हिस्सा ठीक से फिट हो, ताकि आपका फिगर संतुलित दिखाई दे। बहुत ढीला या बहुत
टाइट ना पहनें। सही फिटिंग आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाएगी।
इसे सही एक्सेसरीज के साथ पेयर करें
अनारकली सूट को सही तरह से स्टाइल करने के लिए आपको सही एक्सेसरीज की जरूरत होती है। लंबे झुमके, चूड़ियां और एक अच्छा क्लच या हैंडबैग सूट के साथ अच्छे से मेल खाते हैं। ध्यान रखें कि एक्सेसरीज ज्यादा भारी न हों, क्योंकि अनारकली सूट खुद में ही आकर्षक होता है।
दुपट्टे को सही तरीके से ड्रेप करें
अनारकली सूट के दुपट्टे को सही तरीके से स्टाइल करना जरूरी है। दुपट्टा को एक कंधे से लपेटकर दूसरे कंधे से गिरने दें, जिससे एक अच्छा लुक मिलेगा। अगर सूट में कढ़ाई या जरी काम है, तो दुपट्टा को उसकी
खूबसूरती दिखाने के लिए हल्का रखें।
पंजाबी जूती या चूड़ियां पहनें
अनारकली सूट के साथ पंजाबी जूती या हल्की-फुल्की चूड़ी एक परफेक्ट मैच हो सकती है। जूती का स्टाइल भी आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना सकता है। विशेष रूप से अगर सूट ट्रेडिशनल हो, तो फुटवियर
का चयन भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है।
मेकअप और हेयरस्टाइल
अनारकली सूट पहनते समय आपका मेकअप और हेयरस्टाइल भी जरूरी होता है। हल्का ग्लैम मेकअप और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल, जैसे कि ढीले वेव्स, बन या गजरा, आपके लुक को पूरा कर सकते हैं। अगर आप एक
शाही और क्लासी लुक चाहती हैं तो आंखों पर थोड़ा-सा स्मोकी आईशैडो और न्यूड लिह्रश्वस ट्राय करें।
कलर का सही चुनाव
अनारकली सूट के रंग का चयन आपके पर्सनेलिटी और अवसर के हिसाब से करें। अगर आप शादी या त्यौहार पर पहन रही हैं, तो गोल्डन, रेड या मरून जैसे गहरे रंग अच्छे दिख सकते हैं।
