Indo-Western Style: फेस्टिव सीजन में आमतौर पर पारंपरिक पहनावा पसंद किया जाता है, पर इस फेस्टिव सीजन अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए ये इंडो वेस्ट्रन ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।
Also read: ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन
व्हाइट लेयर्ड गाउन जैकेट

वाईन कलर की जैकेट में मोतियों और गोल्ड कॉउचर की खास कढ़ाई है। इस ड्रेस के साथ झुमके पहनकर आप अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं।
वन शोल्डर ड्रेस
खूबसूरत पेस्टल रंग की ये ड्रेस काफी ग्लैमरस और एलिगेंट है। इसमें खासतौर पर मोतियों और गोल्डन का वर्क है, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है।
फ्लोरल प्रिंटेड लंहगा

फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ कंट्रास्ट ऑरेंज कलर का टाप और दुपट्टे वाला लहंगा सेट फेस्टिवल के लिए बेस्ट अटायर है।
गोल्डन ब्रॉकेड अनारकली ड्रेस

अगर आप एथीनिक लुक के साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए ये ब्रॉकेड अनारकली ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है।
गोल्ड ब्लैक गाउन
पुराने और नये फैशन ट्रेंड के बीच यह गाउन फेस्टिवल के लिए बेहतर आउटफिट है।

काउल स्लीव फ्लोरल गाउन
पेस्टल शेड वाले इस गाउन में धागे की बारीक कढ़ाई की गई है, जो इसे और भी आकर्षक लुक देती है।
पेस्टल पिंक जैकेट

कैजुअल वियर में अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए पेस्टल पिंक जैकेट के साथ ये क्रॉप टॉप-स्कर्ट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
