हालांकि अमृता और रेडियो पर ‘पुरानी जीन्स’ नामक म्यूज़िक प्रोग्राम से युवाओं के बीच मशहूर हुए आर जे अनमोल ने लोगों और मीडिया से अपने रिलेशनशिप को हमेशा दूर रखा है, लेकिन शादी की खबर खुद आर जे अनमोल ने अपने सोशल पेज पर शेयर की। गौरतलब है कि इन दोनों की मुलाकात तकरीबन सात साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी।

फेसबुक पर आरजे अनमोल के इस पोस्ट को देखिए-

 

 

अमृता फिल्मों में मनचाहे रोल नहीं मिलने पर टीवी का रूख कर चुकी हैं और इन दिनों मेरी आवाज़ ही पहचान में मुख्य भूमिका में दिख रही हैं, जबकि अनमोल स्पोर्ट्स चैनल पर प्रोग्राम होस्ट कर रहे हैं।
अमृता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2003 में शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक फिल्म ‘इश्क विश्क’ से की थी। इस फिल्म के आलावा अमृता को फिल्म मैं हूं ना, सिंह साहब द ग्रेट, विवाह और वलकब टू सज्जनपुर के लिए जाना जाता है।

 

हाल में ही बॉलीवुड में दो और अभिनेत्रियों ने शादी की है, एक प्रिटी जिंटा और दूसरी बिपाशा बसु। बिपाशा ने पूरे धूम-धाम से शादी ही है, जबकि प्रिटी ने सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी की है। अमृता और अनमोल की शादी भी सादगी से परिवार की मौजूदगी में हुई है और फिलहाल दोनों अपनी व्यस्तता की वजह से किसी तरह की पार्टी करने के मूड में नहीं हैं। 

 

 

ये भी पढ़े-

 बच्चा गोद लेकर जीवन में करें खुशियों का आगाज़

रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन

गृहलक्ष्मी ने बॉलीवुड अदाकारा रवीना संग मनाई 25वीं वर्षगांठ 

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।