Posted inबॉलीवुड

…ऐसे करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगी ये एक्ट्रेसेज़

हाल ही में मिस से मिसेज बनीं टीवी की एक्ट्रेसेज़ ने करवाचौथ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन तैयारियों में कोई जमकर शॉपिंग कर रहा है, तो कोई ससुराल में करवाचौथ प्लान कर रहा है। हम आपको इस साल सात फेरे लेने वाली फीमेल सेलिब्रिटीज के पहले करवाचौथ और उनकी तैयारियों के बारे में बता रहे हैं।

Posted inएंटरटेनमेंट

जानिए अमृता राव ने किस के संग किया विवाह

फिल्म ‘विवाह’ से बड़े पर्दे पर छा जाने वाली अभिनेत्री अमृता राव ने अपनी लंबी और सीक्रेट लव स्टोरी में अब विवाह का पन्ना भी जोड़ दिया है। अमृता ने अपने बॉयफ्रेंड और फेमस रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर ली है।

Gift this article