इंडियन शूटर अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर स्वीडिश एयर-राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने 211.2 की रफ़्तार से शॉट लगाकर अपना गोल्ड सुनिश्चित कर लिया और उसके बाद 418.2 की रफ़्तार से शूट करके फाइनल राउंड क्वालीफाई कर लिया। 23 वर्षीय चंदेला रिओ ओलम्पिक में 10 मीटर एयर राइफल केटेगरी में पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है।