Overview:
लंदन की एक युवती ने दावा किया है कि वह दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड है। क्योंकि उससे दोस्ती करने के लिए एक दो या सौ दो सौ नहीं पूरे 5000 युवक लाइन में लगे हैं। इस युवती के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है।
World Most Wanted Girlfriend: सोशल मीडिया पर मौजूद लगभग हर सेलिब्रिटी के पास हजारों फ्रेंड रिक्वेस्ट हर रोज आती होंगी, लेकिन क्या किसी आम मॉडल की एक पोस्ट के बाद हजारों लोग उससे दोस्ती करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जवाब है हां! दरअसल, लंदन की एक युवती ने दावा किया है कि वह दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड है। क्योंकि उससे दोस्ती करने के लिए एक दो या सौ दो सौ नहीं पूरे 5000 युवक लाइन में लगे हैं। इस युवती के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। कुछ लोग युवती के इस कदम से नाराज हैं तो कुछ उसके सपोर्ट में उतर आए हैं। आखिर कौन है यह युवती और क्यों हजारों लोग इससे दोस्ती करना चाहते हैं, आइए जानते हैं।
इसलिए आईं इतनी सारी रिक्वेस्ट
हजारों बॉयफ्रेंड कतार में होने का यह सनसनीखेज दावा किया है 27 वर्षीय मॉडल वेरा डिज्कमैन्स ने। सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली इस युवती ने पिछले दिनों एक पोस्ट करके सभी को चौका दिया। वेरा ने घोषणा की कि वह एक बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं। जिसके लिए युवक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद देखते ही देखते कुछ ही समय में 5000 से ज्यादा लोगों ने वेरा का बॉयफ्रेंड बनने के लिए रिक्वेस्ट भेज दी। वेरा ने बताया कि भले ही उन्हें हजारों आवेदन मिले हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ 3 ही लोग उसकी विश लिस्ट से मैच हो सके। उन्होंने उन सभी से बात भी की, लेकिन यह रिश्ता रोमांस में नहीं बदल पाया।
कई मापदंड किए हैं सेट
वेरा ने अपने होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए कई पैमाने निर्धारित कर रखे हैं। उनका बॉयफ्रेंड बुद्धिमान, जिम्मेदार, मजेदार और बहुत ज्यादा अमीर होना चाहिए। हालांकि ऐसा कोई साथी वह इस बार खोज नहीं पाई हैं। लेकिन वह अपनी तलाश जारी रखेंगी। वेरा का कहना है कि मैं एक फिट लड़की हूं और मुझे एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड चाहिए। मैं किसी भी बात या जरूरत पर समझौता नहीं करना चाहती। जब तक मुझे अपनी पसंद के अनुसार बॉयफ्रेंड नहीं मिल जाता, मैं तब तक सिंगल रहना ही पसंद करूंगी।
परिवार और दोस्त हैं नाराज
दूसरी ओर वेरा की ऐसी घोषणा से उसका परिवार और दोस्त बहुत नाराज हैं और उन्हें वेरा से बात करना तक बंद कर दिया है। मॉडल का कहना है कि सभी लोग उनसे ईर्ष्या करने लगे हैं। वहीं परिवार और दोस्त वेरा की इस हरकत को अपमानजनक बता रहे हैं। वेरा का कहना है कि शुक्र है कि इन सबके बीच बहुत सारी महिलाएं मेरी इस इच्छा और कदम को सही बता रही हैं और खुलकर सपोर्ट भी कर रही हैं। युवती का कहना है कि उसे खुद आश्चर्य हो रहा है कि इतने सारे लोग उससे दोस्ती करना चाहते हैं। युवतियों को अपनी अहमियत समझनी चाहिए और अपनी सीमाएं भी स्पष्ट रूप से तय करनी चाहिए।
वेरा को तलाश है एक ऐसे बॉयफ्रेंड की
वेरा का कहना है कि आज की युवतियों को खुद के प्रति सम्मान रखना चाहिए। एक बॉयफ्रेंड को हमेशा आपके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। जैसे एक शानदार डिनर डेट प्लान करना। अगर यह डेट बिना किसी प्रयासों के तय हो रही है तो आपको उस पर नहीं जाना चाहिए। आप जब पूरी तरह से सहमत हों, तभी डेट पर जाएं। वेरा कहती हैं कि मैंने अपनी डिनर डेट के लिए कठोर नियम बनाएं हैं। बॉयफ्रेंड को डेट पर मेरे लिए महंगा गिफ्ट लाना चाहिए। जैसे लुई वुइटन और हर्मीस के कपड़े या अन्य सामान। हालांकि अगर फीलिंग अच्छी और सच्ची हैं तो फूलों का गुलदस्ता भी काफी है। बॉयफ्रेंड को डेट के लिए कुछ खास प्लान करना चाहिए। इससे यह पता चलता है कि वह आपके समय और साथ की कद्र करता है। मैं राजकुमारी जैसा व्यवहार चाहती हूं। क्योंकि मैं खुद को इसका हकदार मनाती हूं और हर लड़की को ऐसा ही मानना चाहिए।
