Pratika Rawal
Pratika Rawal

Summary: स्मृति मंधाना के साथ ऐतिहासिक साझेदारी करने वाली कौन हैं प्रतिका रावल?

प्रतिका रावल भारतीय महिला क्रिकेट की एक नई उभरती हुई सितारा हैं। दिल्ली में जन्मी प्रतिका ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में की। दिसंबर 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ शानदार साझेदारी की और कुछ ही महीनों में आयरलैंड के खिलाफ 154 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा।

Who is Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाली प्रतिका रावल ने बेहद ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता, जिसमें स्मृति मंधाना और प्रतिका की जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। इसी के बाद से सबके जुबान पर प्रतिका रावल का नाम है। 1 सितंबर 2000 को दिल्ली में जन्मी प्रतिका ने क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई और अन्य खेलों में भी असाधारण प्रदर्शन किया है। 

प्रतिका की स्कूली पढ़ाई बरखंबा रोड, दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई है, जहां उन्होंने सीबीएसई बोर्ड में 92.5 प्रतिशत नंबर पाए थे।  उन्होंने फिर जीसस एंड मैरी कॉलेज, नई दिल्ली से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। बाल भारती स्कूल, राजेंद्र नगर के प्रतिनिधित्व से उन्होंने वर्ष 2019 में 64वीं शालेय राष्ट्रीय खेलों में बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक जीता।

उनके पिता प्रदीप रावल, डी. डी. सी. ए. के बीसीसीआई प्रमाणित लेवल-II अंपायर हैं। उन्होंने शुरुआत से ही अपनी बेटी का मार्गदर्शन किया, खासकर तकनीकी गलतियों की पहचान कर उन्हें सही राह पर लाने का काम किया। 

10 वर्ष की उम्र से ही प्रतिका ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट अकादमी में श्रवण कुमार के कोचिंग में ट्रेनिंग हासिल की और बाद में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया। उन्हें दिल्ली टीम में 2021 में शामिल किया गया और 2024 तक उन्होंने दिल्ली के लिए कई मैच खेले। इसी दौरान 161* रन की दमदार पारी खेलते हुए अचानक सुर्खियों में आ गईं। 2024 में उन्होंने रेलवे टीम को जॉइन कर लिया।

दिसंबर 2024 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के लिए ODI की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में 40 रन बनाए और स्मृति मंधना के साथ 110 रनों की साझेदारी की । दूसरे ODI में उन्होंने शानदार 76 रन बनाए और साथ ही दो विकेट भी लिए। यही नहीं, उन्होंने हैली मैथ्यूज को आउट करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया ।

जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे ODI में उन्होंने शानदार 154 रनों की पारी खेली, जिसमें 129 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपना पहला शतक पूरा किया। इस पारी में स्मृति मंधना के साथ खोले गए 233 रनों के ओपनिंग स्टैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम टोटल 435/5 बनाया। इसके बाद अप्रैल 2025 में प्रतिका ने इतिहास रचते हुए मात्र 8 पारियों में ODI में 500 रन का आंकड़ा पार किया, जो महिला क्रिकेट में सबसे तेज था। उन्होंने चार्टरल एडवर्ड्स का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 

प्रतिका रावल की नजरें 2025 महिला ODI विश्व कप पर टिकी हैं, जो भारत में आयोजित होने वाला है। एक शांत, तेज और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज के रूप में वह आगामी मंथन में राष्ट्रीय टीम की धुरी बन सकती हैं। उनके पिता, कोच और खुद उनका कॉन्फिडेंस बताता है कि प्रतिका भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद ओपनर बन सकती है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...