Summary: कौन हैं भाग्यश्री बोर्से, जो 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा की हीरोइन बनीं?:
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के साथ-साथ इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री बोर्से भी चर्चा में हैं। जिन्हें लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं।
Kingdom Actress Bhagyashree Borse: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्मों का इंतजार सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि नॉर्थ इंडिया के दर्शक भी बेसब्री से करते हैं। जल्द ही उनकी नई फिल्म ‘किंगडम’ 31 जुलाई को रिलीज हो गई। यह फिल्म जहां एक ओर काफी चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री बोर्से भी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भाग्यश्री बोर्से हैं कौन। अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि आखिर विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली ये नई एक्ट्रेस कौन हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
कौन हैं भाग्यश्री बोर्से?
भाग्यश्री बोर्से का जन्म 6 मई 1999 को औरंगाबाद, महाराष्ट्र में हुआ था। वह एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं, और धीरे-धीरे अपने लिए पहचान बना रही हैं। भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 2024 में रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ से की थी। हालांकि, इस फिल्म में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और उनका किरदार केवल ग्लैमरस अंदाज तक सीमित था। फिल्म भी ज्यादा नहीं चली, जिससे उनके करियर को शुरुआती धक्का लगा।
कार्तिक आर्यन के साथ भी दिखीं
फिर इसके बाद उन्होंने ‘चंदू चैंपियन’ और ‘यारियां 2’ जैसी हिंदी फिल्मों में कैमियो रोल किए। इन फिल्मों में भी उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
‘किंगडम’ से मिला असली मौका
अब ‘किंगडम’ में उन्हें जो किरदार मिला है, वह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। फिल्म में उनका रोल न केवल लीड एक्ट्रेस का है, बल्कि स्क्रिप्ट में भी उन्हें काफी अहमियत दी गई है। यह फिल्म उनके लिए ऐसा प्लेटफॉर्म बन सकती है, जिससे वे अपनी एक्टिंग स्किल्स से इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बना सकें।
किंगडम में है बड़ा रोल
भाग्यश्री इस फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका की भूमिका में हैं। दर्शकों का मानना है कि फिल्म में उनकी भूमिका केवल रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने में भी उनकी अहम रोल है। यही वजह है कि फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म भाग्यश्री के टैलेंट को दिखाने का एक बेहतरीन मौका है। फिल्म के निर्देशक हैं गौतम तिन्ननुरी, और इसे नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है।
आगे किन फिल्मों में दिखेंगी भाग्यश्री?
‘किंगडम’ के बाद भाग्यश्री बोर्से के पास अब कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह एटली की फिल्म AA22xA6 का हिस्सा हैं, जिसे बड़े बजट की फिल्म माना जा रहा है, हालांकि इस पर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा वह दुलकर सलमान के साथ फिल्म ‘कांठा’ में नजर आएंगी, जिसे राणा दग्गुबाती प्रोड्यूस कर रहे हैं और जो 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके साथ ही वह राम पोथिनेनी की फिल्म RAPO22 में ‘महालक्ष्मी’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को एक सॉफ्ट और इमोशनल लव स्टोरी बताया जा रहा है, जिसका निर्देशन महेश बाबू पी. कर रहे हैं।
