श्रीजिता डे की जर्मन वेडिंग का कार्ड हुआ वायरल, शादी के बाद एक्टिंग छोड़ेंगी एक्ट्रेस?: Wedding Card of Sreejita De
Wedding Card of Sreejita De

Wedding Card of Sreejita De: टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल श्रीजिता डे (Sreejita De) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वह चेहरा है, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपने 16 साल के बेहतरीन करियर में उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा वह अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। इस समय वह अपनी शादी की बातों को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जो अब उनके मंगेतर बन चुके हैं उनसे शादी करने जा रही हैं।

दो शादी करेंगी श्रीजिता

अपने मंगेतर माइकल बीपी के साथ श्रीजिता एक नहीं बल्कि 2 शादियां करने वाली हैं। माइकल जर्मनी से ताल्लुक रखते हैं और एक्ट्रेस बंगाली परिवार से है इसलिए यह दोनों दोनों ही तरह के रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। इस वक्त एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ जर्मनी पहुंच चुकी हैं। जहां सबसे पहले वह जर्मन रिती रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। 1 जुलाई को इन दोनों की जर्मन वेडिंग होने वाली है।

वायरल हुआ शादी का कार्ड

sreejita

एक्ट्रेस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो जर्मन वेडिंग का है। इस सिंपल और एलिगेंट वेडिंग कार्ड में शादी की सारी डिटेल्स दी हुई है। कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक 3:00 जर्मन की चर्च में इन दोनों की वेडिंग होगी और 5:00 बजे कॉकटेल और डिनर रखा गया है। यह इनकी ट्रेडिशनल वेडिंग होगी। हालांकि, इससे पहले 30 जून को यह दोनों लीगल शादी कर पति पत्नी बन जाएंगे।

एक्टिंग छोड़ेंगी श्रीजिता

एक्ट्रेस जर्मनी में शादी कर रही हैं इसलिए सभी के मन में ये सवाल है कि क्या वो शादी के बाद एक्टिंग छोड़ जर्मनी में शिफ्ट हो जाएंगी। इस बारे में एक्ट्रेस ने सभी को जवाब दे दिया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बोल रहे हैं कि शादी के बाद क्या आप जर्मनी शिफ्ट होंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने डांस करते हुए नो वे कहा जिससे जाहिर है कि वो इंडिया में ही अपना एक्टिंग करियर आगे बढ़ाएंगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...