Celebrity Blouse Design: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल श्रीजिता डे जितनी सुंदर हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी हैं। हाल ही में इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल के साथ शादी रचाई। जिसमें उनके आउटफिट्स पर सभी की नजरें ठहर गईं। खास बात यह है कि श्रीजिता वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी अच्छी लगती हैं, उतना ही वे इंडियन वियर में भी जचती हैं। श्रीजिता सिंपल साड़ियों को स्टाइलिश ब्लाउज से ग्लैमरस बना देती हैं। आप भी श्रीजिता के फैशनेबल ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।
Also read : Celebrity Style : बॉलीवुड लेडीज से लें घर में पार्टी करने के लिए फैशन आइडियाज
मल्टी कलर कट वर्क ब्लाउज
श्रीजिता का यह मल्टीकलर कट वर्क स्लीवलेस ब्लाउज किसी भी लहंगे और साड़ी को ग्लैमरस बनाने के लिए काफी है। ब्लाउज के गले पर हुआ कट वर्क और नीचे जुड़ी स्टेप्स इसे स्टाइलिश लुक देती हैं।
डीप वी नेक ब्लाउज
फेस्टिवल सीजन में सिंपल, एलिगेंट लुक के लिए श्रीजिता का यह ब्लाउज परफेक्ट है। इसका डीप और ब्रॉड वीनेक इसे स्टाइलिश बनाता है। वहीं लॉन्ग स्लीव्स के कारण यह सोबर लुक देता है। सिल्क साड़ीज के लिए ये ब्लाउज अच्छी चॉइस है।
ब्लाउज विद फ्रिल
कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप श्रीजिता की तरह यह फ्रिल वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। वीनेक के इस स्लीवलेस ब्लाउज के गले पर फ्रिल लगी है, जो काफी अच्छी लगती है।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से सभी को इंप्रेस करने वाली श्रीजिता अपने ड्रेसिंग सेंस से भी सभी को प्रभावित करती हैं। ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ श्रीजिता ने बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज वियर किया। यह ब्लाउज बोल्ड एंड ब्यूटिफुल का कॉम्बिनेशन है।
डीप नेक विद बेल्ट
श्रीजिता के ब्लाउज का कलेक्शन काफी शानदार है। उन्होंने अपने सीक्वेंस लहंगे के साथ डीप वीनेक ब्लाउज वियर किया। खास बात थी ब्लाउज के साथ जुड़ी बेल्ट। इससे यह ब्लाउज काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। आप भी इसे लहंगे या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
वेलवेट ब्लाउज
वेलवेट ब्लाउज इस समय ट्रेंड में है। एक स्टाइलिश वेलवेट ब्लाउज आपका पूरा लुक चेंज कर सकता है। श्रीजिता ने अपनी सीक्वेंस साड़ी के साथ यह डीप रेड वेलवेट ब्लाउज वियर किया। इसके डीप वीनेक पर कट वर्क है, जो बिना किया काम के इसे शानदार लुक दे रहा है।
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
स्टाइलिश दिखने की चाहत रखती हैं तो आपको अपनी साड़ी और लहंगे के ब्लाउज भी उसी के अनुसार चुनने होंगे। ऐसे में आपकी वार्डरोब में नूडल स्ट्रैप ब्लाउज होना चाहिए। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इन दिनों यह पैटर्न काफी ट्रेंड में भी है और बॉलीवुड डीवाज का फेवरेट है।
पर्ल वर्क ब्लाउज
आपकी वार्डरोब में एक पर्ल वर्क ब्लाउज हमेशा होना चाहिए। इसके एक दो नहीं कई कारण है। दरअसल, ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही दूसरों से अलग भी दिखाते हैं। इन्हें किसी भी रंग के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है। क्योंकि ये डार्क और लाइट दोनों शेड्स पर अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप भी श्रीजिता की तरह पर्ल वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
