Web Series on Sony Liv: अगर आप रोमांस और ड्रामा से भरी कहानियाँ पसंद करते हैं और इस प्यार के महीने को और यादगार बनाना चाहते है तो Sony LIV पर कुछ बेहतरीन रोमांस ड्रामा वेब सीरीज़ मौजूद हैं। ये शोज़ सिर्फ लव स्टोरीज़ नहीं हैं, बल्कि इनमें इमोशन्स, कॉन्फ्लिक्ट और ज़िंदगी की सच्चाइयाँ भी देखने को मिलेगी। यहां टॉप 5 रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ की लिस्ट दी जा रही है, जो तुम्हारे वीकेंड को और भी खास बना सकती हैं!

Upcoming Web Series on Sony Liv
Collage Romance

अगर आपको कॉमेडी, दोस्ती और रोमांस का कॉकटेल पसंद है, तो कॉलेज रोमांस तुम्हारे लिए परफेक्ट सीरीज़ है। यह तीन दोस्तों काव्या, बग्गा और नायरा की कहानी है, जो कॉलेज लाइफ में दोस्ती और प्यार के उतार-चढ़ाव से गुज़रते हैं। यह शो सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मस्ती, ब्रेकअप, पैचअप और ढेर सारी कॉमेडी भी देखने को मिलती है। मज़ेदार और रिलेटेबल स्टोरी, यंग लव और कॉलेज लाइफ के फील्स, हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशन्स का बैलेंस को देखने के लिए आप इस सीरीज को Sony liv पर देख सकते है।

Faadu
Faadu

अगर आपको गहरी और सोचने पर मजबूर करने वाली लव स्टोरी देखना पसंद है, तो यह सीरीज़ आपके लिए बेस्ट है। यह कहानी अभय और मंजरी की है, जो ज़िंदगी को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं। अभय बड़ा आदमी बनना चाहता है, जबकि मंजरी को छोटी-छोटी चीज़ों में ख़ुशी मिलती है। दोनों की ज़िंदगी कैसे एक-दूसरे से जुड़ती है, यही इस शो की खूबसूरती है। इंटेंस और हार्ड-हिटिंग लव स्टोरी, ज़िंदगी और रिश्तों की सच्चाई को दिखाती है। सैयामी खेर और पवैल गुलाटी की दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसे Sony LIV पर देख सकते है।

Pehla Pyaar Less than 1%
Pehla Pyaar Less than 1%

पहला प्यार हर किसी के लिए खास होता है, और यह सीरीज़ उसी अहसास को खूबसूरती से पेश करती है। जब प्यार में उम्मीदें कम होती हैं, लेकिन फीलिंग्स मजबूत होती हैं, तो क्या होता है? यही इस शो में देखने को मिलता है।पहले प्यार की मासूमियत और इमोशन्स को फील करने, रिलेटेबल और दिल छू लेने वाली कहानी, यंग लव स्टोरीज़ पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है Sony liv की ये सीरीज।

Bada Naam Karege
Bada Naam Karege

यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपने करियर और प्यार के बीच जूझ रहा है। अगर तुम्हें रोमांस के साथ-साथ संघर्ष और मोटिवेशन भी चाहिए, तो यह शो तुम्हें ज़रूर पसंद आएगा। प्यार और करियर के बीच की कशमकश, इमोशनल और इंस्पायरिंग स्टोरीलाइन, दमदार परफॉर्मेंस और रियलिस्टिक कैरेक्टर्स के लिए इसे Sony LIV पर देख सकते है l

यह एक इमोशनल लव स्टोरी है, जो यह दिखाती है कि प्यार सिर्फ खुशी नहीं लाता, बल्कि दुख और मुश्किलें भी साथ लाता है। इसमें एक कपल की मुश्किल प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें प्यार भी है और गलतफहमियां भी। दुनिया की कड़वी सच्चाई कैसे प्यार के आड़े आती है। इस सीरीज में आप देख सकते है।