Urvashi Rautela Rolls Royce: बॉलीवुड गानों के जरिए फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन, इस बार वो एक खास वजह से चर्चा में हैं। वो वजह है उनकी ख़रीदी हुई महँगी कार। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस में रोल्स रॉयस कलिनन के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने हर किसी को चौक़ा दिया है क्योंकि उर्वशी इस कार को खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस बन चुकी हैं और वो शाहरुख खान और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट

12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कलिनन ख़रीदने के साथ ही उर्वशी ने इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में भी जगह बनाई हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फ़ॉलोवर्स हैं। उनका कई बड़ी ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन है।
महंगी कारों की शौक़ीन हैं
उर्वशी रौतेला को महंगी एसेसरीज कैरी करने का शौक़ है। 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कलिनन कार ख़रीदने से पहले उर्वशी के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (1.83 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज एस क्लास (1.71 करोड़ रुपये), फेरारी पोर्टोफ़िनो (3.5 करोड़ रुपये), ऑडी क्यू 7 (90 लाख रुपये की) और 6 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडो जैसी महँगी कारें भी हैं। इसके अलावा वो कुछ दिन पहले 16 लाख की कीमत का उनका डायमंड एटेलियर आउटफिट की वजह से भी आकर्षण का केंद्र बनी थी।
सिर्फ़ 6 लोगों के पास है ये कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस कार को खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं। इससे पहले सिर्फ़ 6 लोग ही इस कार को ख़रीद पाए हैं। इनमें बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, एक्टर विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार शामिल हैं। लग्जरी कारों की लिस्ट में शामिल यह कार अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस कार में 6750 सीसी इंजन है, जो 5,000 आरपीएम पर 563 बीएचपी की पावर देता है।
‘दबिड़ी दिबिड़ी’ को लेकर हुईं थी ट्रोल
31 वर्षीय उर्वशी रौतेला कुछ समय पहले अपने डांस को लेकर जमकर ट्रोल हुई थीं। दरअसल, साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिड़ी दिबिड़ी’ पर उन्होंने साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण संग डांस किया था। लेकिन, इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फ़ैन्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दोनों के डांस स्टेप को लेकर वो जमकर ट्रोलिंग का शिकार बनी थीं। ट्रोलिंग पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे उम्मीद थी कि इस डांस पर फैंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। लेकिन मैं इस तरह प्रतिक्रिया से हैरान थी। रिहर्सल के समय सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह की बातें करने लगे।”
ऋषभ पंत से जुड़ा था नाम
क्रिकेटर ऋषभ पंत के कारण भी कुछ समय पहले उर्वशी खबरों में थीं। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों का अफेयर है क्योंकि उर्वशी उनके हर मैच में स्टेडियम में दिखाई देने लगी थीं। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इसे ग़लत बताया और कहा कि यह सिर्फ़ अपवाह है। सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देने के दौरान भी वह अपनी फिल्म का प्रचार करने के कारण ट्रोल हुईं थी। क्योंकि उस दौरान वो उनकी फ़िल्म के 105 करोड़ कमाने पर उनकी मां द्वारा डायमंड रोलेक्स और पिता ने रिंग वॉच देने का प्रचार कर रही थीं।
