आज ओटीटी प्लेटफॉर्म के दीवाने आपको हर जगह मिल जाएंगे। महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन बहुत बढ़ गया है हालांकि अब सिनेमाघर खुल गए हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात ही कुछ अलग है। वेब सीरीज हमेशा ही हमारी रियल लाइफ से डिलीट करती है और शायद यही वजह है कि आज ओटीटी का चलन आसमान की बुलंदियां छू रहा है। गौरतलब है कि आज ज्यादातर यंगस्टर्स अपनी पढ़ाई या जॉब की वजह से घर से बाहर रहते हैं।

 

ऐसे में कई यंगस्टर्स हॉस्टल लाइफ सरवाइव करते हैं तो कई सोचते हैं कि काश हम हॉस्टल लाइफ जी पाते। हॉस्टल लाइव देखने में जितने एक्साइटिंग होती है कई बार यह उतने ही मुश्किलों से भरी हुई होती है। हॉस्टल लाइफ के दौरान आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आपको यहां पर खूब सारी यादें और पक्की दोस्ती भी नसीब होती है। कुछ ऐसे ही दोस्ती के किस्से और हॉस्टल की खटपट आहट को ओटीटी कि कुछ वेब सीरीज में सबके सामने लाने की कोशिश की है। साथिया आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको 5 हॉस्टल वेब सीरीज बताने जा रहे हैं।

 

सीरीज:हॉस्टल डेज

 

कब: 13 दिसंबर 2019

कहां: अमेजॉन प्राइम वीडियो

कास्ट: निखिल विजय, आयुषी गुप्ता, आदर्श गौरव, एहसास चन्ना, शुभम गौर, सौरभ खन्ना, समीर सक्सेना, रंजन राज

डायरेक्टर: राघव सुब्बू

कहानी: अमेजॉन के हॉस्टल डेज चार दोस्तों की कहानी है जो एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। पूरी सीरीज यह चार दोस्तों के इर्द गिर्द बुनी गई है और मानना पड़ेगा कि हॉस्टल लाइफ के उतार-चढ़ाव को इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। पढ़ाई का स्ट्रेस हो या लड़की का चक्कर इस सीरीज में आपको हर चीज में मजा आने वाला है।

 

सीरीज:क्लास ऑफ 2017

 

कब: 12 जुलाई 2017

कहां: अल्ट बालाजी, जी 5

कास्ट: आयुष्मान मल्होत्रा, रोहण शाह, काजल त्यागी, रोहित सूचंती, किशन बैरेटो, आशीष चंचलानी

डायरेक्टर: सुयश वाधवकर

कहानी: क्लास ऑफ 2017 वेब सीरीज टीन ड्रामा शो है जैसे कुछ टीनएजर्स की जिंदगी के इर्द गिर्द बुना गया है। आपको बता दें कि इस सीरीज में टीनएजर्स को बुरी संगति और बुरी आदतों से बचाने की कोशिश की है। सीरीज में टीनएजर्स ड्रग एडिक्ट, फैमिली प्रेशर और एंजाइटी जैसी बड़ी समस्याओं से जूझते हुए बताए गए हैं। इस शो का सीक्वेल क्लास ऑफ 2020 नाम से रिलीज किया गया था।

 

सीरीज:कोटा फैक्ट्री

 

कब: 16 अप्रैल 2019

कहां: यूट्यूब

कास्ट:  उर्वी सिंह, जितेंद्र कुमार, मयूर मोर, रंजन राज, आलम खान, एहसान चन्ना

डायरेक्टर: राघव सब्बू

कहानी: टीवीएस पर रिलीज हुई कोटा फैक्ट्री कुछ स्टूडेंट की लाइफ पर बनाई गई है। आपको बता दें कि आप इस सीरीज को बिल्कुल फ्री यूट्यूब पर देख सकते हैं। कोटा फैक्ट्री पूरा स्टूडेंट की लाइफ पर फिल्माया गया है खास तौर पर जो आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे हैं। टीवीएस के शो में आईआईटी जेएसपेंट की कहानी बताई गई है जो की रियल लाइफ से काफी मिली जुली है। अगर आप भी इस की प्रिपरेशन कर रहे हैं तो आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

 

मूवी:छिछोरे

 

कब: 6 सितंबर 2019

डायरेक्टर: नितेश तिवारी

कास्ट: सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर भजन, नवीन पॉलिशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे

कहानी: ऐसा बिल्कुल भी नहीं है किससे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नहीं हमें हॉस्टल लाइफ के बारे में बताया है बल्कि बॉलीवुड सिनेमा में भी कई ऐसी मूवीस है जिन्हें हॉस्टल लाइफ के ऊपर फिल्माया गया है। उन्हीं में से एक है साल 2019 में आई छिछोरे। यह मूवी आप सब ने देखी होगी और सभी को यह मूवी बहुत पसंद आई होगी। छिछोरे देखकर इसके अंत में आपकी आंखों में आंसू आना तो पक्का ही है।

 

सीरीज:गर्ल्स हॉस्टल

 

कब: 8 दिसंबर 2018

कहां: नेटफ्लिक्स एंड टीवीएफ प्ले

कास्ट: पारुल गुलाटी, सिमरन नाटेकर, अहसास चन्ना, सृष्टि श्रीवास्तव, श्रेया मेहता, गगन अगोड़ा

डायरेक्टर: चैतन्य कुंभकोणम

कहानी: वेब सीरीज गर्ल्स हॉस्टल नारी सशक्तिकरण और गर्ल्स हॉस्टल की लाइफ के बारे में बताती हैं। गर्ल्स हॉस्टल में आपको लड़कियों की लड़ाई और लड़कियों की दोस्ती दोनों एक साथ देखने के लिए मिलेगी। अगर आप एक लड़की हैं और गर्ल्स हॉस्टल में रहती है या रहना चाहती हैं या फिर आप रहने जा रही हैं तो आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए। सीरीज की कास्ट के साथ-साथ इसकी कहानी भी बेहद दमदार है।

 

 

यह भी पढ़े।

#Kitchen Hacks- कंवेक्शन ओवन में कुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com