आंध्रप्रदेश का है ये अनोखा मंदिर
मंदिर के मुख्य देवता वीरभद्र हैं। नयह शिवजी का दूसरा उग्र रूप है।
Temple Hanging Pillar: आंध्रप्रदेश के लेपाक्षी में एक अनोखा वीरभद्र मंदिर है, जिसे ‘हैंगिंग पिलर टेम्पल’ के नाम से जाना जाता है।अनोखी बात यह है कि इस मंदिर में एक खंभा हवा में लटका हुआ रहता है और इससे जुड़ा रहस्य आज भी कोई नहीं जान पाया है।
70 खंभों वाले इस मंदिर यह एक खंभा जमीन को छूता ही नहीं है। यह खंभा आधा इंच जमीन से ऊपर है।यहां आने वाले भक्त जिज्ञासावश इस खंभे के नीचे से कपड़ा निकाल कर देखते हैं कि क्या यह खंभा वाकई झूल रहा है। मंदिर के मुख्य देवता वीरभद्र हैं। नयह शिवजी का दूसरा उग्र रूप है।
