neha mehta in itti si khushi
neha mehta in itti si khushi

Overview:

सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो दिवेकर परिवार की छोटी-छोटी खुशियों और आपसी रिश्तों पर आधारित है। अब इस कहानी में एंट्री होने जा रही है नेहा मेहता की। नेहा अन्विता यानी सुम्बुल तौकीर खान की मां हेतल का किरदार निभाने जा रही हैं।

Neha Mehta in Itti si Khushi : टीवी की दुनिया में एक बार फिर दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस नेहा मेहता की एंट्री हो रही है। जी हां, वही नेहा जिन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पहली अंजली मेहता के रूप में खूब पसंद किया गया था। साल 2020 में जब उन्होंने अचानक शो छोड़ दिया था तो उनके फैंस हैरान रह गए थे। लेकिन अब उनके सभी फैंस के लिए खुशखबरी है। नेहा एक बार फिर टीवी पर लौट रही हैं और वो भी एक बेहद अलग अंदाज में।

‘इत्ती सी खुशी’ में लाएंगी नया मोड़

सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो दिवेकर परिवार की छोटी-छोटी खुशियों और आपसी रिश्तों पर आधारित है। अब इस कहानी में एंट्री होने जा रही है नेहा मेहता की। नेहा अन्विता यानी सुम्बुल तौकीर खान की मां हेतल का किरदार निभाने जा रही हैं।

फैशन पसंद बातूनी किरदार

हेतल का किरदार शो में नए ड्रामा, इमोशन और मस्ती का तड़का लगाने वाला है। वह बातूनी है, जिंदादिल है और हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है। अपने फैशन और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हेतल को घर की ‘ड्रामा क्वीन’ कहना गलत नहीं होगा। लेकिन इस चमक-दमक के पीछे छिपी है एक ऐसी औरत जो अपनी कमजोरियों को मुस्कान और चटपटे अंदाज से ढकने की कोशिश करती है।

खुद के लिए जीने वाली मां

हेतल एक पारंपरिक मां नहीं है जो हमेशा अपने बच्चों के लिए सब कुछ छोड़ दे। वह खुद से प्यार करती है और कई बार अपने फैसले अपनी पसंद के मुताबिक लेती है। यही बात उसे बाकी किरदारों से अलग बनाती है। कभी वह सबको हंसाती है तो कभी अपने नखरों से घर में हलचल मचा देती है।

रोल को लेकर उत्साहित नेहा

अपने किरदार के बारे में नेहा मेहता ने बताया कि ‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। इस शो में दिल को छू लेने वाले जज्बात हैं। लेकिन साथ ही इसमें हल्की-फुल्की मस्ती भी है। हेतल का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद मजेदार होने वाला है। वह चंचल, ड्रामेटिक और जिंदादिल है लेकिन अपनी कमियों के साथ। मुझे अच्छा लगता है कि कैसे वह अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सबका ध्यान खींच लेती है। यह रोल मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।

दर्शकों के लिए सरप्राइज

शो के मेकर्स का कहना है कि हेतल की एंट्री से कहानी में नया रंग भर जाएगा। उनकी मौजूदगी शो में इमोशन और मनोरंजन दोनों बढ़ाने वाले हैं। दर्शक अब देखेंगे कि कैसे एक आत्मकेंद्रित लेकिन दिलचस्प मां अपनी बेटी अन्विता की जिंदगी में हंगामा मचाती है और कैसे परिवार की रोजमर्रा की खुशियों में नई हलचल आती है। शो ‘इत्ती सी खुशी’ आप सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब चैनल पर देख सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...