Sooraj Pancholi Mother: ज़रीना वहाब और अभिनेता आदित्य पंचोली की शादी को हमेशा एक असामान्य और जटिल रिश्ता माना गया है। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और महज 15 दिन बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इतने साल में इस रिश्ते ने कई उतार-चढ़ाव देखे। अब उनके बेटे सूरज पंचोली ने अपनी मां के इस रिश्ते में बने रहने के फैसले पर खुलकर बात की है।
हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा, “मैं एक पिता के रूप में अपने पापा जैसा बनना चाहता हूं और एक साथी के रूप में अपनी मां जैसा।” सूरज खुलकर बताते हैं “वो पूरे परिवार को एक साथ बांधकर रखती हैं। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ सहा है। मैंने कभी उन्हें टूटते हुए नहीं देखा। उन्होंने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की… वो खुद कमाती हैं, उन्होंने आज तक पापा से एक रुपया तक नहीं लिया।”
मां के पास कई विकल्प थे
सूरज ने बताया कि उनकी मां 16 साल की उम्र से काम कर रही हैं और आज लगभग 65 साल की हो चुकी हैं। वे पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं और उन्होंने अपने दम पर चार घर खरीदे हैं। उनका कोई अमीर पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं रहा, फिर भी उन्होंने सबकुछ खुद बनाया। सूरज कहते हैं, “अगर वो चाहतीं, तो बहुत पहले ही इस रिश्ते को छोड़ सकती थीं। कई महिलाएं इसलिए रिश्तों में फंसी रहती हैं क्योंकि उनके पास कोई सहारा नहीं होता… लेकिन उनकी मां के पास विकल्प थे। उनके पास हैदराबाद में जाने का रास्ता था, बांद्रा में एक घर है, उनकी मां का भी घर वहीं है। उनकी चार बहनें हैं, जिनमें से एक अमेरिका में रहती है। चार भाई भी हैं। यानी अगर वो जाना चाहतीं, तो कई रास्ते थे। लेकिन उन्होंने रुकने का फैसला किया और यह पूरी तरह से उनका ही था। मैं उनके रिश्ते को जज नहीं कर सकता।”
आदित्य अपने अफेयर घर नहीं लाए
बता दें कि वर्षों से आदित्य पंचोली का नाम फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं के साथ जुड़ता रहा है। सबसे चर्चित नामों में कंगना रनौत और पूजा बेदी (अभिनेता कबीर बेदी की बेटी) शामिल हैं। इन अफवाहों को लेकर ज़रीना वहाब ने कुछ समय पहले नयनदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “पहले मुझे बुरा लगता था जब मैं उनके अफेयर की बातें पढ़ती थी, लेकिन अब मैं उन पर हंस देती हूं।” उन्होंने यह भी कहा था, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो बाहर क्या करते हैं, लेकिन जब वो घर आते हैं, तो एक अच्छे पिता और पति होते हैं। मेरे लिए बस यही मायने रखता है। अगर वो अपने अफेयर घर लेकर आते, तब शायद मुझे ज्यादा बुरा लगता। बहुत से मर्द अफेयर करते हैं और फिर भी अपना परिवार चलाते हैं। अगर मैं इन बातों को लेकर ज़्यादा गंभीर हो जाऊं, हर बात पर झगड़ा करूं, तो नुकसान मेरा ही होगा। मैं खुद से प्यार करती हूं, इसलिए मैं ऐसा नहीं करती।”
