Overview: सिलिकॉन से बढ़ी दिक्कतें, अब युवाओं को दे रहीं सावधानी का संदेश
शर्लिन चोपड़ा का यह खुलासा सिर्फ उनकी निजी कहानी नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए चेतावनी है जो ग्लैमर की दुनिया के दबाव में आकर शरीर पर खतरनाक प्रयोग कर बैठते हैं। इम्प्लांट हटवाने के बाद वह खुद को ज्यादा स्वस्थ और खुश महसूस कर रही हैं और चाहती हैं कि कोई भी युवा बिना सोच-समझे ऐसा निर्णय न ले।
Sherlyn Chopra Silicone Breast Implant Removal Surgery : अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा और निजी फैसला सार्वजनिक किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शरीर से करीब 825 ग्राम का सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाया है, जो कई सालों से उनकी सेहत और आत्मविश्वास दोनों पर असर डाल रहा था। ग्लैमर की दुनिया में फिट होने के लिए लिया गया यह निर्णय बाद में उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। अब शर्लिन युवाओं को सजग करते हुए कहती हैं कि किसी भी तरह की बॉडी मॉडिफिकेशन करवाने से पहले अच्छी तरह सोच लेना चाहिए।
करियर की शुरुआत में ‘परफेक्शन’ की तलाश
शर्लिन बताती हैं कि इंडस्ट्री में कदम रखने के शुरुआती दिनों में उन्हें महसूस कराया गया कि परफेक्ट फिगर ही सफलता की कुंजी है। इसी दबाव में उन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट करवाने का फैसला लिया। उस समय यह उन्हें एक आसान और तेज़ तरीका लगा, जिससे स्क्रीन पर उनका लुक ‘परफेक्ट’ दिख सके।
समय के साथ बढ़ती समस्याएं
कुछ सालों बाद उन्होंने महसूस किया कि इम्प्लांट सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन शरीर पर अलग ही बोझ डालते हैं। लगातार भारीपन, दर्द, असहजता और थकान जैसी समस्याएं उन्हें परेशान करने लगीं। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें समझ नहीं आता था कि ये लक्षण क्यों हो रहे हैं, जब तक कि डॉक्टर ने उन्हें संभावित साइड इफेक्ट्स के बारे में समझाया।
मानसिक दबाव भी पड़ा भारी
शर्लिन कहती हैं कि यह सिर्फ शारीरिक समस्या नहीं थी, बल्कि अंदर-अंदर उनका आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ने लगा। वह खुद को आईने में देखकर भी खुश नहीं रहती थीं। उन्हें हमेशा लगता था कि वह अपने असली रूप से दूर जा रही हैं। यह मानसिक दबाव किसी भी बाहरी खूबसूरती से ज्यादा गहरा था।
इम्प्लांट हटवाने का निर्णय
आखिरकार, लंबे विचार-विमर्श और मेडिकल सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी करवाकर इम्प्लांट हटवाने का फैसला किया। शर्लिन इसे अपनी जिंदगी का सबसे राहत भरा निर्णय बताती हैं। सर्जरी के बाद उन्होंने खुद को ज्यादा हल्का, प्राकृतिक और आत्मविश्वासी महसूस किया—जैसे वह अपने असली रूप में वापस लौट आई हों।
युवाओं को चेतावनी
शर्लिन ने स्पष्ट कहा कि आज के युवा सोशल मीडिया पर दिखने वाले ‘परफेक्ट बॉडी’ के ट्रेंड से बहुत प्रभावित हो जाते हैं। वह कहती हैं—“किसी इन्फ्लुएंसर या सेलिब्रिटी को देखकर अपने शरीर पर सर्जरी मत करवाओ। हर शरीर अलग होता है, और हर मॉडिफिकेशन सुरक्षित नहीं।”
प्राकृतिक सुंदरता को अपनाने का संदेश
उनका मानना है कि असली खूबसूरती शरीर के आकार में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और स्वास्थ्य में होती है। शर्लिन चाहती हैं कि नए दौर के युवा खुद को स्वीकार करना सीखें और अपनी बॉडी को अनावश्यक रूप से बदलने की कोशिश न करें।
