1 girl in polished urban look;1 boy in polished grey jacket; 1 boy in vest
Tu Yaa Main Trailer relased Featuring Shanaya Kapoor and Adarsh Gaurav

Summary: “तू या मैं” में शनाया कपूर और आदर्श गौरव की जोड़ी ने बढ़ाया सस्पेंस

बिजॉय नांबियार निर्देशित “तू या मैं” का ट्रेलर दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आए कंटेंट क्रिएटर्स की कहानी दिखाता है, जिनका एक साधारण कोलैबरेशन खतरनाक सर्वाइवल थ्रिलर में बदल जाता है।

Tu Yaa Main Trailer Reaction: शनाया कपूर चर्चा में हैं और इसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म “तू या मैं” है। कल यानी 22 जनवरी 2026 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बिजोय नांबियार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जिसके ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लगभग 3 मिनट 20 सेकेंड के इस ट्रेलर में शनाया कपूर और आदर्श गौरव पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर होने के साथ ही आज की डिजिटल जेनरेशन की सोच को भी दर्शाती है।

YouTube video

22 जनवरी 2026 को फिल्म “तू या मैं” के ट्रेलर को रिलीज किया गया है, जो 3 मिनट 20 सेकेंड का है। ट्रेलर की शुरुआत फिल्म “खून भरी मांग” के फ़ेमस मगरमच्छ वाले दृश्य से होती है, जो तुरंत दर्शकों को चौंका देता है। इसके बाद कहानी हमें दो कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में ले जाती है। शनाया कपूर ट्रेलर में ‘मिस वैनिटी’ के किरदार में हैं, जो ग्लैमर की दुनिया से आती हैं। वहीं आदर्श गौरव ‘आला’ के रोल में नजर आते हैं, जो नालासोपारा से आने वाला कंटेन्ट क्रिएटर है।

दोनों एक कोलैबरेशन के लिए मिलते हैं, जहां जिज्ञासा, फॉलोअर्स और केमिस्ट्री अहम भूमिका निभाते हैं। शुरुआत में सब कुछ मजेदार और रोमांचक लगता है, डेयरिंग वीडियो, एडवेंचर और लाइक्स की दौड़। लेकिन यही खेल जल्द ही एक डरावने मोड़ पर पहुंच जाता है।

ट्रेलर का टोन अचानक बदलता है जब शनाया और गौरव का किरदार एक सुनसान स्विमिंग पूल में फंस जाता है। चारों तरफ खून के निशान और सामने एक खतरनाक मगरमच्छ, यहीं से असली सर्वाइवल की कहानी शुरू होती है। बिना किसी मदद और डर के माहौल में दोनों अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं।

ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जो दर्शकों की धड़कन बढ़ा देते हैं, कांच तोड़ते हुए निकलने की कोशिश, गर्दन तक पानी से भरी सुरंगों से गुजरना और डर के साए में एक-दूसरे पर भरोसा करना। शानाया कपूर का दर्द और घबराहट साफ झलकती है, खासकर उस सीन में जब मगरमच्छ उन्हें अपनी ओर खींचता है। ट्रेलर का अंत भी सस्पेंस से भरा है, जहां जंगल के भीतर कोई एक शरीर को घसीटता हुआ नजर आता है।

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई दर्शकों ने शनाया कपूर की एक्टिंग को लेकर पॉजिटिव बातें कही हैं। कुछ यूजर्स के अनुसार, यह उनका अब तक का सबसे अलग और शानदार  प्रदर्शन लग रहा है। वहीं आदर्श गौरव का इंटेंस लुक्स भी लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म उम्मीद से कहीं ज्यादा इंटेंस लग रही है, जबकि एक अन्य ने इसे थिएटर में देखने लायक बताया। कुछ दर्शकों ने ट्रेलर के ट्विस्ट और थ्रिल को लेकर अपनी थ्योरीज भी शेयर की हैं।

‘तू या मैं’ को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने कलर यलो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इनके साथ विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। यह फिल्म खासतौर पर आज की क्रिएटर ड्रिवन कल्चर पर आधारित है, जहां पहचान, प्यार और सर्वाइवल एक-दूसरे से टकराते हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में की गई है और यह 13 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...