पुराने दिनों को किया याद, शिल्पा शेट्टी बोलीं 'इतने उतार चढ़ाव देखे हैं': Shilpa Shetty Interview
Shilpa Shetty Interview

Shilpa Shetty Interview: ऐक्टर की तुलना मे ऐक्ट्रेस का करियर ज्यादा जोखिम भरा होता है क्योंकि यह हमेशा अच्छे और बुरे के बीच बैलेन्स पर टिका होता है। इसी पर शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने के बारे में बताया। उन्होंने अपनी करियर लाइफ के सबसे अच्छे समय का जिक्र किया जो उन्होंने देखा है। उन्होंने कहा कि “ मैंने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं । मुझे लगता है कि मैंने हाई टाइम भी देखा हैं, और मैंने बुरा वक़्त भी देखा है लेकिन य़ह दोनों ही वक्त आपको कुछ न कुछ सिखाकर जाता है। मैं सोचती और मानती हूं कि एक एक्ट्रेस के रूप में 90’s का दौर मेरी लाइफ का सबसे अच्छा समय रहा है”। 

Also read : महंगी चीजों की मालकिन हैं शिल्पा शेट्टी, जानें नेटवर्थ: Shilpa Shetty Net Worth

शिल्पा शेट्टी ने 90’s की यादों को भी शेयर किया , जब वह बस 17 साल की थी और उन्हें सिनेमा जैसे कॉम्पीटिशन में जीना था। शिल्पा ने बताया कि वह हर समय लगातार काम करती रही, ताकि वह बेसिक जरूरतें पूरी कर सके और अपना घर और कार खरीदने के सपने को पूरा कर सके। 

शिल्पा शेट्टी ने फेमस फिल्म मेकर, रोहित शेट्टी के साथ उनकी अगली कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी फिल्म, इंडियन पुलिस फोर्स में काम किया है हैं । सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय भी मेन लीड में हैं।शिल्पा ने बताया कि ” यह पहली बार है कि वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है। इस पर शिल्पा के बेटे वियान ने कहा कि “मम्मा, आपको इसे करना है”। शिल्पा ने बेटे के इस रिएक्शन के बाद ही सीरीज की थी। वियान ने वास्तव में शिल्पा को एहसास कराया कि इसका क्या मतलब है। बच्चों को रोहित शेट्टी की फिल्में पसंद हैं, जनता उनकी फिल्मों को पसंद करती है। यही एक कारण था कि शिल्पा भूमिका निभाना चाहती थी। शिल्पा सीरीज में तारा शेट्टी की भूमिका निभा रही है जो प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से स्ट्रीम होगी है।