Rahu Ketu Teaser
Rahu Ketu Teaser

Summary: चूचा और हनी की हुई वापसी, “राहू केतू” का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म “राहू-केतू” का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की पॉपुलर कॉमिक जोड़ी एक बार फिर अपने ह्यूमर के साथ धमाल मचाने आ रही है।

Rahu Ketu Teaser: कॉमेडी फिल्मों का अपना ही एक जादू होता है। खासकर जब स्क्रीन पर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा साथ नजर आएं, तो दर्शकों को हंसने के लिए बहाने नहीं ढूंढने पड़ते हैं। “फुकरे” के बाद इस जोड़ी ने दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई, वह आज भी बनी हुई है। शायद यही कारण है कि जैसे ही इन दोनों की नई फिल्म “राहू केतू” का टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब कमेंट सेक्शन तक हर जगह खुशी की लहर दौड़ गई।

करीब दो मिनट के इस टीजर में कहानी की झलक जितनी मजेदार है, उतनी ही दिलचस्प भी। टीजर में दिखाया गया है कि पुलकित और वरुण जहां कदम रखते हैं, वहां बेवजह कोई न कोई हलचल, नुकसान या गड़बड़ हो जाती है। आस-पड़ोस वाले इन्हें मनहूस करार दे देते हैं। लेकिन आगे यह ट्विस्ट खुलता है कि ये दोनों मनहूस नहीं बल्कि ऐसे लोग हैं जिनके जरिए दूसरों के बुरे कर्मों का फल सामने आता है। 

फिल्म की थीम में ज्योतिष का स्वाद भी घुला हुआ है। टीजर में बताया गया है कि पुलकित और वरुण पर राहु केतू की दशा चल रही है, जिसकी वजह से उनके जीवन में लगातार अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। टीजर को देखकर दर्शकों को शुद्ध ह्यूमर और तुरंत ‘फुकरे’ की याद आ जाती है, हालांकि इस फिल्म का अंदाज और लुक बिल्कुल फ्रेश और अलग है।

YouTube video

टीजर के रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, “चूचा और हनी की वापसी से साल बन गया!” तो किसी ने कहा कि आखिरकार बॉलीवुड में फिर से एक साफ-सुथरी, मजेदार कॉमेडी आने वाली है। कुछ यूजर्स ने इसे आने वाली ब्लॉकबस्टर तक घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने शरारत में लिख दिया कि “इस फिल्म को भी राहु केतू लगने वाला है।” एक अन्य ने लिखा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है! आगे क्या होगा, यह देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।” कुल मिलाकर माहौल उत्साह से भरा हुआ है।

‘राहु-केतू’ की स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प है। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी तो अपने आप में एक ब्रांड बन चुकी है, मगर इस बार उनके साथ शालिनी पांडे लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं। साथ ही चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा जैसे एक्टर्स फिल्म को और मजेदार बनाने वाले हैं। पहले रिलीज हुए पोस्टर में लाल मिर्ची और नीले नींबू जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया था, जिसने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ाया।

फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस ने किया है। इस फिल्म का निर्देशन विपुल विग कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘फुकरे’ जैसी पॉपुलर फिल्म की कहानी लिख चुके हैं। उनके लिए यह फिल्म डायरेक्शन में पहला कदम है और टीजर देखकर लगता है कि उन्होंने ह्यूमर और ज्योतिष को जिस तरह मिलाया है, वह दर्शकों को पसंद आएगा। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...