इस दिन भिक्षुओं को पंचदान दिया जाता है
इस पर्व में दीपांकर बुद्ध की प्रतिमाओं को शहर में घुमाया जाता है।
Pancha Daan Parv: नेपाल में पंचदान का पर्व धूमधाम से मनाया। यह पर्व हर साल मनाया जाता है। इस खास मौके पर बौद्ध कलाकृतियों को लोग अपने घरों और साथ ही मठों में प्रदर्शित करते हैं। इस पर्व में दीपांकर बुद्ध की प्रतिमाओं को शहर में घुमाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। इस दिन भिक्षुओं को पंचदान दिया जाता है जिसमें गेहूं, चावल, नमक, पैसे और फल शामिल हैं।
इस बौद्ध त्योहार में काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, पनौती और बानेपा के बौद्धों द्वारा मनाए जाने वाले भिक्षुओं को उपहार दिए जाते हैं, खासकर शाक्य और बजराचार्यों द्वारा। मान्यता है कि ये दान की परंपरा 700 से अधिक साल पुरानी है।
