Munawar Faruqui Mehzabeen
Munawar Faruqui Revealed Reason for Marrying Mehzabeen

Overview:

Bigg Boss 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला से केवल 1 महीने में ही शादी कर ली थी। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर ने अपने इस फैसले के पीछे की इमोशनल वजह फैंस के साथ शेयर की है।

Munawar Faruqui Revealed Reason for Marrying Mehzabeen: बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करते ही मेहजबीन कोटवाला से 2024 में शादी की थी। मुनव्वर के फैंस अचानक उनकी शादी की खबर से खुश लेकिन काफी हैरान थे। ऐसे में हाल ही स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, फराह खान के व्लॉग चैनल पर नजर आए थे। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मेहजबीन से मिलने के सिर्फ 1 महीने के अंदर ही शादी कर ली थी। मुनव्वर ने जल्दबाजी में शादी के पीछे की वजह शेयर की और बताया कि ‘मैंने शादी का फैसला बेटे मिकाइल के लिए लिया था’।

मुनव्वर फारूकी ने शेयर की जल्दबाजी में मेहजबीन से शादी की वजह

मुनव्वर फारूकी हाल ही फराह खान के साथ जल्दबाजी में शादी के पीछे की वजह को शेयर करते नजर आए हैं। हाल ही मुनव्वर, फराह खान के व्लॉग पर नजर आए थे। जिसमें फराह उन्हें छेड़ते हुए कहती हैं, कि ‘शादी के बाद चेहरे पर ग्लो है, शादी शूट कर रही है…मुनव्वर’। इस पर मुनव्वर ने मुस्कुराते हुए कहा – ‘जिंदगी में जब सुकून होता है, तब नूर आ ही जाता है’।

मुनव्वर फारूकी ने बेटे मिकाइल को बताया दूसरी शादी करने की वजह

मुनव्वर ने बताया कि लोग उन्हें गलत समझते हैं। और मैंने कभी बिग बॉस में शादी के बारे में नहीं सोचा था। मुनव्वर ने कहा – मेरा बेटा मिकाइल हमेशा से मेरी बहन के पास रहता था। लेकिन जब में बिग बॉस से बाहर आया और मैंने उसके साथ थोड़ा समय बिताया, तब मुझे पता चला कि मिकाइल मुझे कितना चाहता है। और मुझे समझ आया कि उसे मेरी जरूरत है, बस उसी पल मैंने शादी का फैसला ले लिया था।

मुनव्वर ने बताया शादी से एक महीना पहले ही फिक्स हुआ था रिश्ता

फराह खान के पूछने पर मुनव्वर ने जवाब देते हुए क्लियर किया कि जिससे मेरी शादी हुई है। उनसे मेरी मुलाकात और रिश्ता फिक्स केवल एक ही महीने पहले हुआ था। मुनव्वर ने कहा- उनकी सिचुएशन भी मेरे जैसी है है, उनकी भी 10 साल की बेटी है। फराह खान ने मुनव्वर फारूकी से पूछा कि कैसे वे मेहजबीन से शादी के लिए राजी हो गए…? फराह के सवाल पर मुनव्वर ने जवाब दिया कि मैंने रातभर सोचने के बाद ये फैसला ले लिया था, क्योंकि मैं बस चाहता था कि मिकाइल मेरे साथ रहे।

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं। जिसपर फराह खान भी उनकी तारीफ करती नजर आई।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...