Summary: हाईकोर्ट पहले ही दस लाख दिलवाने से इनकार कर चुका है
हसीन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की और चार लाख की रकम को नाकाफी बताते हुए इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए प्रति महीना किए जाने की मांग रख दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट में है क्योंकि हसीन जहां ने गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर यहां का दरवाजा खटखटाया था। अब अदालत ने उनसे ही जवाब पूछ लिया है… “क्या हर महीने 4 लाख की रकम कम है?”
दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को जुलाई 2025 में आदेश दिया था कि वे हर महीने कुल 4 लाख रुपए गुजारा भत्ते के रूप में दें। इसमें 2.5 लाख बेटी के रख-रखाव के लिए और 1.5 लाख पत्नी हसीन के लिए तय किए गए थे। इसी फैसले के खिलाफ हसीन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की और इस रकम को नाकाफी बताते हुए इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए प्रति महीना किए जाने की मांग रख दी।
सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी दोनों को नोटिस जारी कर दिया है और चार हफ्ते में जवाब देने को कहा है। अब अगली सुनवाई में पता चलेगा कि कोर्ट इस रकम की समीक्षा करता है या हाईकोर्ट का आदेश ही बरकरार रहता है। हाईकोर्ट ने 1 जुलाई 2025 को अपना फैसला सुनाया था और यह राशि पिछले सात साल से लागू होगी, यानी पिछली तारीख से कैलकुलेशन होगा।
2014 में शादी, 2018 में रिश्ते में तूफान
शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। उस समय हसीन जहां मॉडलिंग करती थीं और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर रह चुकी थीं। दोनों की मुलाकात और फिर रिश्ते की शुरुआत यहीं से मानी जाती है। शमी का परिवार इस शादी को लेकर सहमत नहीं था। लेकिन शमी ने परिवार के विरोध के बावजूद हसीन से निकाह किया। 17 जुलाई 2015 को शमी और हसीन की बेटी आयरा का जन्म हुआ। लेकिन 2018 में अचानक विवाद खुलकर सामने आया। हसीन जहां ने शमी पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।

हसीन की पहले भी शादी हो चुकी थी
यह बात बाद में सामने आई कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थीं। साल 2002 में उनकी पहली शादी वीरभूम के सैफुद्दीन से हुई थी, जो स्टेशनरी का बिजनेस करते थे। इस रिश्ते से हसीन जहां की दो बेटियां भी हैं। 2010 में दोनों के बीच तलाक हो गया और उसके बाद हसीन जहां की मुलाकात धीरे-धीरे शमी से हुई।
बेटी से मिलकर भावुक हुए थे शमी
शमी अपनी बेटी आयरा से बेहद प्यार करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी के लिए पोस्ट करते रहते हैं। पिछले साल अक्टूबर में शमी ने एक मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उसमें उन्होंने लिखा था, “बहुत दिनों बाद उसे देखा तो ऐसा लगा कि वक्त रुक गया। मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो।” शमी अपनी बेटी को प्यार से बेबो कहते हैं।
