गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस इमारत का नाम

केतली के रूप बनी इस इमारत की ऊँचाई 73.8 मीटर है। यह इमारत 5 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है।

Meitan Tea Museum: चाय की केतली और उसके पास रखा एक कप। जी हां, ये कोई चित्रकारी नहीं है, बल्कि ये है एक चाय की केतली के आकार की एक इमारत। अनोखी बात यह है कि विशाल इमारत खुद एक बहुमंजिला इमारत पर बनी है।

चीन में मितान टी म्यूजियम को कुछ ऐसा ही आकार दिया गया है। केतली के रूप बनी इस इमारत की ऊँचाई 73.8 मीटर है। यह इमारत 5 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है। यह दुनिया भर में सबसे बड़े टी पॉट के आकार की संरचना के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...