Overview: लिलिपुट ने शाहरुख खान को बताया कमल हासन की कॉपी
फेमस एक्टर लिलिपुट ने हाल ही में निर्देशक आनंद एल. राय की 2018 की फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के प्रदर्शन पर अपने विचार खुलकर साझा किए, जिसमें उन्होंने बौने किरदार के चित्रण पर सवाल उठाए।
Lilliput called Shah rukh Khan a copy of Kamal Haasan: फेमस एक्टर लिलिपुट ने हाल ही में निर्देशक आनंद एल. राय की 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के प्रदर्शन पर अपने विचार खुलकर साझा किए, जिसमें उन्होंने बौने किरदार के चित्रण पर सवाल उठाए। रेड एफएम पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में, लिलिपुट ने फिल्म की आलोचना करते हुए इसे एक बौने इंसान के जीवन का ऊपरी प्रदर्शन बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक बौना व्यक्ति सामान्य लोगों की तरह ही होता है, सिर्फ उसकी शारीरिक बनावट अलग होती है। लिलिपुट का मानना था कि शाहरुख खान की इमेज इस वास्तविकता को दिखाने में पूरी तरह से फेल रही।
फिल्म जीरो में शाहरुख से खफा दिखे लिलिपुट
लिलिपुट ने तर्क दिया कि ‘जीरो’ में शाहरुख खान की एक्टिंग, एक बौने के व्यवहार को नहीं दर्शाती, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की तरह लगती है, जिसे तकनीकी रूप से छोटा दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति अंधा नहीं है, वह तो ऐसे ही एक्टिंग करेगा जैसे वह अंधा हो, लेकिन जो व्यक्ति बौना नहीं है, उसके लिए आप बौने की तरह कैसे एक्टिंग करेंगे? क्योंकि बौने सामान्य होते हैं, उनके हाथ की गति सामान्य होती है, वे भी अन्य लोगों की तरह हंसते और सोचते हैं, बस वे अलग दिखते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि दर्शक फिल्म में शाहरुख को एक बौने के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे नायक के रूप में देखते हैं जिसे स्पेशल इफेक्ट के जरिए छोटा किया गया है।
कमल हासन की फिल्म से की शाहरुख की तुलना
लिलिपुट ने शाहरुख के प्रदर्शन की तुलना कमल हासन की 1989 की फिल्म ‘अप्पू राजा’ से की। उन्होंने ‘अप्पू राजा’ में हासन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बौनेपन की शारीरिक बारीकियों को गहराई से समझा और उसे प्रेजेंट किया। लिलिपुट ने बताया कि बौनेपन में उंगलियों, हाथों, चेहरों और पैरों की बनावट में कुछ अलगपन होता है और हासन ने इसे अपनी एक्टिंग में बखूबी शामिल किया था। इसके विपरीत, उन्हें लगा कि शाहरुख का किरदार इन बारीकियों को नहीं दर्शा पाया और इसलिए यह एक खोया हुआ अवसर था।
शाहरुख को बताया कमल हासन की कॉपी
लिलिपुट ने शाहरुख की एक्टिंग की तुलना में कमल हासन को कहीं ज्यादा ऊपर रखा। उन्होंने यहां तक कहा कि “आप कमल जी की एक्टिंग को कॉपी कर रहे हैं।” यह आलोचना सिर्फ शाहरुख के प्रदर्शन तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने फिल्म की पटकथा पर भी सवाल उठाए। उनका मानना था कि जब कहानी बौनेपन की वास्तविकताओं को नहीं पकड़ पा रही थी, तो उसे बनाने का क्या मतलब था?
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हाल ही में शाहरुख खान को ‘जवान’ में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जो उन्होंने ’12वीं फेल’ के अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया। यह सम्मान उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि है। शाहरुख अब अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में अपनी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अन्य कलाकारों के साथ नजर आएंगे।
