Overview: ऋतिक-जूनियर NTR अनफ़ॉलो विवाद
KRK ने दावा किया वॉर 2 फ्लॉप होने के बाद ऋतिक ने जूनियर NTR को अनफ़ॉलो किया, फैक्ट-चेक में निकली अफवाह की सच्चाई।
Hrithik unfollowed Jr NTR after War 2: साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘वॉर 2’ ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों में गजब का जोश पैदा कर दिया था। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर यह फिल्म 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर उतरी। वॉर 2 ने पहले दिन तो धमाकेदार ओपनिंग की, जबकि रिलीज के शुरुआती चार दिनों के बाद कलेक्शन में तेजी से गिरावट आने लगी। हाल ये हो गया कि पांचवें दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ से भी डाउन चली गई, जिसके कारण सोशल मीडिया पर इसके फ्लॉप होने की चर्चा होने लगी।
KRK का दावा और सोशल मीडिया पर हलचल
In the Bollywood, nobody is permanent friend and enemy. Everything depends on the success and failure. Since film #War2 is a disaster, So Hrithik Roshan doesn’t want to be friend of Telugu actor @tarak9999! Therefore @iHrithik unfollowed Junior NTR on Instagram. Fair enough!😜
— KRK (@kamaalrkhan) August 18, 2025
बॉलीवुड के ट्रोल किंग कमाल राशिद खान यानी KRK हमेशा अपने तीखे बयानों और विवादित ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में छाएं रहते हैं। इस बार उनका दावा है कि वॉर 2 की असफलता के बाद ऋतिक रोशन ने अपने को स्टार जूनियर NTR को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया।
KRK ने अपने ट्वीट में लिखा, “बॉलीवुड में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। सब कुछ सफलता और असफलता पर निर्भर करता है। चूंकि ‘वॉर 2’ एक डिज़ास्टर है, इसलिए ऋतिक रोशन अब जूनियर NTR के दोस्ती नहीं रखना चाहते इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर साउथ के सुपरस्टार को अनफ़ॉलो कर दिया।”
जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, फैंस के बीच अलग-अलग तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि कहीं फिल्म की नाकामी ने दोनों सितारों की दोस्ती पर असर तो नहीं डाला।
क्या सचमुच ऋतिक ने जूनियर NTR को अनफ़ॉलो किया?
Hrithik & Jr. NTR never followed each other on instagram. You are looking for drama where there is none. 🙄
— Miss Hannah (@misshannah111) August 18, 2025
जब इस दावे की सच्चाई सामने आई तो तस्वीर बिल्कुल अलग थी। दरअसल, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ने इंस्टाग्राम पर कभी भी एक-दूसरे को फॉलो किया ही नहीं। यानी अनफ़ॉलो करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। फिल्मीबीट की एक फैक्ट-चेक रिपोर्ट ने भी साफ किया कि यह KRK का सिर्फ एक सनसनीखेज दावा था।
फैंस ने भी KRK के बयान को तुरंत खारिज करते हुए ट्वीट किया, “ऋतिक और जूनियर NTR ने इंस्टाग्राम पर कभी एक-दूसरे को फॉलो नहीं किया। ड्रामा वहीं ढूंढा जा रहा है जहां कुछ है ही नहीं।”
दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक अपनी को-स्टार कियारा आडवाणी और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को फॉलो करते हैं, लेकिन जूनियर NTR को उन्होंने कभी फॉलो नहीं किया।
वॉर 2 की कहानी और स्टारकास्ट
वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने फेमस किरदार ‘मेजर कबीर’ के रूप में लौटे हैं। लेकिन इस बार उनका किरदार एक ट्विस्ट के साथ पेश हुआ है, जहां वह निगेटिव शेड्स में दिखाई देते हैं। उनके सामने खड़े हैं जूनियर NTR, जिन्होंने ‘विक्रम’ नाम के स्पेशल यूनिट ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फिल्म में दोनों का आमना-सामना एक्शन से भरपूर दृश्यों में होता है।
कियारा आडवाणी इसमें ‘काव्या लूथरा’ का किरदार निभा रही हैं, जो रहस्यमयी भी है और कबीर के साथ रोमांटिक एंगल भी शेयर करती है। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी ने कहानी को और मजबूत बनाया है।
अफवाहें और सच्चाई
KRK का बयान भले ही सुर्खियां बटोर गया, लेकिन सच्चाई यही है कि ऋतिक और जूनियर NTR के बीच इंस्टाग्राम पर कोई ‘अनफ़ॉलो ड्रामा’ कभी हुआ ही नहीं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें अक्सर फिल्मों की नाकामी या सफलता से जोड़ दी जाती हैं। फैंस का मानना है कि KRK का मकसद केवल ध्यान आकर्षित करना था।
