जानते हैं त्वचा के लिए सेलिब्रिटी के दादी मां के नुस्खे: Celebrity Skin Remedies
Celebrity Skin Remedies

Celebrity Skin Remedies: त्वचा की सेहत को बनाए रखने में घरेलू देसी नुस्खों का बड़ा अहम रोल होता है। चाहे बेसन का उबटन हो या आटे का चोकर। यह चीजें बेशक छोटी है लेकिन सही मायनों में काफी असरदारक होती हैं। सबसे बड़ी बात हे इनमें किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता ऐसे में त्वचा खूबसूरत तो होती ही है साथ ही उसे पोषण भी मिलता है। चूंकि इस समय मौसम गर्मी का आने वाला है। ऐसे में धूप में त्वचा का झुलसना एक आम समस्या है। सभी लोग इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि धूप के संपर्क में आने से पहले सनस्क्रीम लगानी चाहिए। लेकिन कई बार सनस्क्रीम लगानें के बाद भी त्वचा अपनी रंगत खो देती है। ऐसे में यह दादी मां के नुस्खें बड़ा काम करते हैं। यहां तक कि सेलिब्रेटीज भी अपनी सुंदरता को बनाए रखने में इनका उपयोग करते हैं।

Also read: फ्लॉलेस स्किन के लिए गर्मियों में लगाएं 8 तरह के फ्रूट फेस पैक: Fruit Face Packs

यामी गौतम और उनके नुस्खे

यामी गौतम बॉलीवुड में एक ऐसी नायिका के तौर पर उभरी हैं जो अपने दम पर एक फिल्म को चलाने का माद्दा रखती हैं। एक एक्टर के तौर पर वो कमाल हैं ही साथ ही उनकी स्किन भी कमाल है। बहुत बार वो नो मेकअप लुक में स्पॉट होती हैं। इसमें उनकी सेहतमंद स्किन साफ नजर आती है। उनका पूरा ब्यूटी रुटीन अपनी दादी मां के नुस्खों पर आधारित है। वो अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद कंडीशनर नहीं करती बल्कि उसे विनेगर से वॉश करती हैं। वहीं अपने होंठों पर वो अक्सर लिप बाम नहीं लगाती बल्कि उसकी जगह देसी घी लगाती है। इसके अलावा अपनी त्वचा को एक्सोफ्लिएट करने के लिए हल्दी, चीनी और शहद को बराबर मात्रा में मिलकार अपने चेहरे को साफ करती हैं। इसके अलावा फेशिश्ल करवाने में वो नॉर्मल पानी की जगह नारियल पानी का इस्तेमाल करती हैं और अपनी पलकों को घना बनाए रखने के लिए कैस्टर ऑयल, विटामिन ई ऑयल और एलोवेरा का एक पेस्ट बनाकर उसे अपनी पलकों पर  इस्तेमाल करती हैं।

अंकिता लोखंडे की खूबसूरत स्किन का राज

अंकिता लोखंडे भी एक खूबसूरत त्चचा की मल्लिका हैं। वे मानती हैं कि वे भी दादी मां के नुस्खे वाली लड़की हैं और उनका घरेलू चीजों पर काफी विश्वास है। यहां तक कि वो अपनी त्वचा पर क्रीम नहीं लगाती बल्कि उसकी जगह शहद और दूध का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा स्क्रबिंग करने के लिए शहद और मलाई का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अगर स्किन में उन्हें कुछ रुखापन महसूस होता है तो वे दूध, दही और एलोवेरा का फेसपैक लगाती हैं। इसके अलावा वो दूध से नहाती हैं। वे मानती हैं दूध आपकी स्किन को जितना पैंपर करता है उतनी कोई और चीज नहीं करती। अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा दूध डालती हैं। वैसे भी पुराने जमाने में रानियां- महारानियां दूध का इस्तेमाल करती थीं। उन्हें भी दूध से नहाकर एक राजसी अहसास होता है।

रकुल प्रीत का बेसन का फेस पैक

रकुल प्रीत भी वो अभिनेत्री हैं जिनकी त्वचा की दमक देखते ही बनती है। वो अपनी स्किन के लिए बेसन का वह फॉर्मूला इस्तेमाल करती हैं जो कि बरसों पुराना है। अक्सर आपने दादी- नानी को अपने लिए भी कहते सुना होगा कि गर्दन थोड़ी काली हो रही है। इस पर बेसन लगा लो। रकुल प्रीत भी बेसन, नींबू, हल्दी और दही का इस्तेमाल एक फेस पैक के तौर पर करती हैं। वे कहती हैं यह मेरी दादी का नुस्खा है। बेसन स्किन को बिना रुखा किए तेल को बैलेंस करने का काम करता है तो नींबू ब्लैकहेड्स के लिए काफी असरदायक है। दही की बात करें तो त्वचा की रंगत को निखारने का इससे बेहतर फॉर्मूला कुछ नहीं है।

वाणी कपूर का एक्ने के लिए अन्नानास का फॉर्मूला

वाणी कपूर भी उनमें से हैं जो अपनी स्किन के लिए अपनी दादी के घरेलू नुस्खों पर विश्वास करती हैं। वह एक्ने की समस्या के लिए अन्नानास का इस्तेमाल करती हैं। वे कहती हैं जब मैं अपनी टीनएज में आई थी उस वक्त से ही मेरी दादी और मां अन्नानास मेरे चेहरे पर लगवाया करती थी। खासकर उन जगहों पर जिन पर एक्ने का अंदेशा ज्यादा रहता था। इसके अलावा वे मुझे महीने में एक बार  नीम का रस भी पिलवाती थीं। आपको बता दें कि अन्नानास एक्ने के लिए बेहतरीन है। इसमें विटामिन सी,  बोरोमेलाइन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। अगर आप इस फल का इस्तेमाल करते हें तो फाइन लाइन और धूप से झुलसी त्वचा को भी दुस्स्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप नीम का जूस पीते हैं तो आपकी त्वचा अंदर से खूबसूरत हो जाएगी। तो बस अगर आप भी एक्ने से परेशान हैं तो वाणी कपूर का यह नुस्खा आपके काम का हो सकता है।

रिचा चड्‌डा का बेसन के साथ नारियल तेल का जादू

रिचा चड्‌डा की स्किन की खूबसूरती में बेसन एक कमाल है। वे बेसन और हल्दी तो लगाती ही हैं उसके साथ ही इसमें वो नारियल का तेल भी इस्तेमाल करती हैं। अगर आपकी स्किन भी बहुत रुखी सूखी है तो आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी काफी अच्छा है जो बहुत मेकअप करते हैं। इस पैक को लगाने से त्वचा पर मेकअप का दुप्प्रभाव कम होता है।

आप भी जानें

वैसे तो यह सभी घरेलू नुस्खें हैं और इनसे कोई नुकसान भी नहीं होता लेकिन अपनी त्वचा को आप बेहतर जानती हैं। इसके अलावा आपको इस बात को भी समझना होगा कि परिणाम एक दिन में नहीं आते। यह नुस्खे असरदायक होते हैं लेकिन इन्हें लगातार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में फर्क आना शुरु होता है।