‘खुफिया’ का ट्रेलर देख फैंस कर रहे तब्‍बू की तारीफ, रॉ एजेंट बनीं तब्‍बू: Khufiya Trailer
Khufiya Trailer

Khufiya Trailer: पिछले दिनों तब्‍बू की नेटफ्लिक्‍स पर आने वाली फिल्‍म खुफिया को लेकर चर्चा रही है। प्रोमो के बाद से तब्‍बू के एक और दमदार किरदार के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसके बाद तब्‍बू के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। विशाल भारद्वाज की इस फिल्‍म में तब्‍बू रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। तब्‍बू और विशाल भारद्वाज की जोड़ी कमाल की फिल्में दे चुकी हैं। इस बार उनकी जोड़ी के साथ होने से दर्शकों की उम्‍मीद बढ़ गई है। फ़िल्म में उनके साथ अली फज़ल भी मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फ़िल्म अक्टूबर में नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर में देशभक्‍त और देशद्रोही के बीच दिखा चोर पोलिस का खेल

YouTube video

फ़िल्म के ट्रेलर की शुरूआत रॉ के आफिस से होती है। एजेंसी में उन लोगों के बीच कोई गद्दार है इस बात का पता चलती है। उस गद्दार को ढूंढने की जिम्‍मेदारी आती है तब्‍बू पर। ऑफिस में सस्‍पेक्‍ट पता चलने के बाद उसपर नजर रखने लगती है। अली फज़ल जो कि रॉ में ही काम करते हैं। वो प्राइम सस्‍पेक्‍ट है और देशद्रोह कर रहा है। उसके और उसके पूरे परिवार पर रॉ आफिसर्स नजर रख रहे हैं। अली फजल के परिवार को भी पता चल जाता है कि वो देशद्रोही है। उसे पकड़ने के लिए तब्‍बू और उनकी टीम पूरा जोर लगा देती है। फिल्‍म में तब्‍बू को देख उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं। अब इस चोर पुलिस के खेल में किसकी जीत होगी ये जानने के लिए नेटफ्लिक्‍स पर इस फिल्‍म के स्‍ट्रीम होने तक आपको इंतजार करना होगा।

सच्‍ची घटना की नॉवेल पर आधारित है फिल्‍म

बताया जा रहा है कि खुफिया फिल्‍म की असल घटना पर आधारित है। ये फिल्‍म ‘एस्‍केप टू नो वेयर’ पर आधारित है। इस नॉवेल की कहानी को विशाल भारद्वाज पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। देश की सुरक्षा के लिए काम करने वालों के बीच कोई जब गद्दारी करता है तो देश की सुरक्षा के साथ साथ उस एजेंसी का नाम और अस्तित्‍व खतरे में पड़ जाता है। ऐसी ही रोमांचक कहानी ‘खुफिया’ में देखने को मिलेगी।

कब होगी रिलीज

‘खुफिया’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्‍म के प्रति खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है। फिल्‍म 5 अक्‍टूबर को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में तब्‍बू और अली फज़ल के साथ आशीष विद्यार्थी, वामिका गब्‍बी और अजमेरी हक जैसे कलाकार अदाकारी का हुनर दिखाने वाले हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...