Summary: "कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड का शहीदों को सलाम"
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। बॉलीवुड भी देशभक्ति में डूबा नजर आया। अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Kargil Vijay Diwas Tribute: आज 26 जुलाई का दिन है जिसे भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में पहचाना जाता है। भारतीय सेना के गर्व के प्रतीक के तौर पर पहचाना जाने वाला ये दिन केवल सेना ही नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए खास होता है। 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली चोटियों पर 3 महीने तक लड़ाई कर विजय हासिल की थी। यह मिशन ऑपरेशन विजय के नाम से प्रसिद्ध हुआ था। आज बॉलीवुड भी इस खास दिन को याद करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जब भी युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जिक्र होता है हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। ऐसे ही देशभक्त की लहर बॉलीवुड के सितारों के बीच दिखाई दे रही है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सितारे हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा को लिया याद
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। उन्होंने फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। कैप्टन को याद करते हुए उन्होंने लिखा “विक्रम आपकी कहानी हमें प्रेरणा देती है। बहुत शुक्रिया हमें ताकत का असली मतलब समझाने के लिए। हम आपको याद कर रहे हैं जब अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया।”
To the countless brave hearts who stood tall so we could sleep safe & sound, your spirit lives on in every heartbeat of a proud and graceful nation. Saluting your sacrifice, today and always. 🇮🇳#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/YglQprSvC8
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 26, 2025
अक्षय कुमार का वीरों को सलाम
अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के सारे देश के शहीदों को याद किया है। एक्टर ने लिखा “कारगिल विजय दिवस पर उन सभी शहीदों को सलाम जिन्होंने हमें आजादी के साथ गर्व और शांति दी है, जय हिंद। उन्होंने भारतीय सेवा के जवानों को सच्चा हीरो बताया और कहां की इन योद्धाओं को सभी सलाम करें।”
उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें ये आज़ादी, ये गर्व और ये शांति दी। 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2025
जय हिंद 🇮🇳 #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/IKj4S9eyg1
सुनील शेट्टी का वीरों को नमन
सुनील शेट्टी को भी अपने X हैंडल के जरिए वीर शहीदों को नमन करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा “जंग इतिहास बन सकती है लेकिन बहादुर हमेशा अमर रहेगी। कारगिल की पहाड़ियों में गूंजते हुए साहस को सलाम। हम उन वीरों के सरदार ऋणी रहने वाले हैं जिन्होंने हमें जीत दिलाई और तिरंगे के गौरव और धैर्य को ऊंचा रखा, जय हिंद।”
The war may be history, but their bravery is eternal.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 26, 2025
Saluting the courage that echoed through the mountains of Kargil.
Forever indebted to the real heroes who gave us victory and kept the Tiranga soaring high with blood, grit and glory.
Jai Hind
अनुपम खेर की पोस्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर में भी कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया है। उन्होंने एक्स हैंडल से लिखा “कारगिल दिवस के मौके पर टीम तन्वी द ग्रेट इंडियन आर्मी को सैल्यूट करती है।”
On #KargilDiwas #TeamTanviTheGreat SALUTE the #INDIANARMY. Jai Hind! ❤️🫡🇮🇳🇮🇳 @anupamkherstud1 pic.twitter.com/MWfDKWd5Wr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 26, 2025
सोशल मीडिया पर छाई देशभक्ति
कारगिल विजय दिवस के मौके पर केवल बॉलीवुड के कलाकार ही नहीं बल्कि आम जनता भी देशभक्त में डूबी नजर आ रही है। सेलिब्रिटीज के पोस्ट को देखकर लोग भावुक हो गए हैं और इन पर अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेंट्स में लोग वीर शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें सलाम करते नजर आ रहे हैं।
कारगिल युद्ध की कहानी
1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच में से लेकर जुलाई तक कारगिल युद्ध हुआ था। इस युद्ध की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सेना और घुसपैठिए जम्मू कश्मीर के कारगिल इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गए थे। ये घुसपैठ सर्दियों के बाद उस समय शुरू की गई थी जब भारतीय सेना की चौकियों पर निगरानी कम थी। यह बर्फीला इलाका है और सर्दियों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोनों ही देश की तरफ से सैन्य गतिविधियां कम हो जाती है।
