Hariyali Teej 2025

Summary: "कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड का शहीदों को सलाम"

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। बॉलीवुड भी देशभक्ति में डूबा नजर आया। अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Kargil Vijay Diwas Tribute: आज 26 जुलाई का दिन है जिसे भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में पहचाना जाता है। भारतीय सेना के गर्व के प्रतीक के तौर पर पहचाना जाने वाला ये दिन केवल सेना ही नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए खास होता है। 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने कारगिल की बर्फीली चोटियों पर 3 महीने तक लड़ाई कर विजय हासिल की थी। यह मिशन ऑपरेशन विजय के नाम से प्रसिद्ध हुआ था। आज बॉलीवुड भी इस खास दिन को याद करता हुआ दिखाई दे रहा है।

जब भी युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जिक्र होता है हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। ऐसे ही देशभक्त की लहर बॉलीवुड के सितारों के बीच दिखाई दे रही है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सितारे हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। उन्होंने फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। कैप्टन को याद करते हुए उन्होंने लिखा “विक्रम आपकी कहानी हमें प्रेरणा देती है। बहुत शुक्रिया हमें ताकत का असली मतलब समझाने के लिए। हम आपको याद कर रहे हैं जब अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया।”

अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के सारे देश के शहीदों को याद किया है। एक्टर ने लिखा “कारगिल विजय दिवस पर उन सभी शहीदों को सलाम जिन्होंने हमें आजादी के साथ गर्व और शांति दी है, जय हिंद। उन्होंने भारतीय सेवा के जवानों को सच्चा हीरो बताया और कहां की इन योद्धाओं को सभी सलाम करें।”

सुनील शेट्टी को भी अपने X हैंडल के जरिए वीर शहीदों को नमन करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा “जंग इतिहास बन सकती है लेकिन बहादुर हमेशा अमर रहेगी। कारगिल की पहाड़ियों में गूंजते हुए साहस को सलाम। हम उन वीरों के सरदार ऋणी रहने वाले हैं जिन्होंने हमें जीत दिलाई और तिरंगे के गौरव और धैर्य को ऊंचा रखा, जय हिंद।”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर में भी कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया है। उन्होंने एक्स हैंडल से लिखा “कारगिल दिवस के मौके पर टीम तन्वी द ग्रेट इंडियन आर्मी को सैल्यूट करती है।”

कारगिल विजय दिवस के मौके पर केवल बॉलीवुड के कलाकार ही नहीं बल्कि आम जनता भी देशभक्त में डूबी नजर आ रही है। सेलिब्रिटीज के पोस्ट को देखकर लोग भावुक हो गए हैं और इन पर अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेंट्स में लोग वीर शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें सलाम करते नजर आ रहे हैं।

1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच में से लेकर जुलाई तक कारगिल युद्ध हुआ था। इस युद्ध की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सेना और घुसपैठिए जम्मू कश्मीर के कारगिल इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गए थे। ये घुसपैठ सर्दियों के बाद उस समय शुरू की गई थी जब भारतीय सेना की चौकियों पर निगरानी कम थी। यह बर्फीला इलाका है और सर्दियों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोनों ही देश की तरफ से सैन्य गतिविधियां कम हो जाती है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...