Two men smiling and shaking hands warmly.
Two men smiling and shaking hands warmly.

Summary: 46 साल बाद साथ आएंगे कमल हासन और रजनीकांत, फैंस के लिए बड़ा तोहफा

कमल हासन और रजनीकांत 46 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे। दुबई में हुए सीमा अवॉर्ड्स 2025 में कमल ने इसकी पुष्टि की। दोनों कभी प्रतिस्पर्धी नहीं रहे, बल्कि दर्शकों ने ही तुलना की।

Rajinikanth and Kamal Hassan Reunion: पिछले कुछ दिनों से लगातार यह खबरें सामने आ रही थी कि कमल हासन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने वाले हैं। यह दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। एक समय ऐसा था जब इन दोनों ने मिलकर जमकर काम किया। हालांकि, 46 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है और इन्हें साथ में काम करते हुए नहीं देखा गया। अब लग रहा है कि दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कमल ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह रजनीकांत के साथ 46 साल बाद काम करने जा रहे हैं।

भारतीय सिनेमा एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है क्योंकि एक दशक की सबसे बड़ी हिट जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिखाई दे सकती है। अब तक तो केवल खबरें आ रही थी लेकिन अब कमल हासन ने इस बात की कन्फर्मेशन देकर फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है।

हाल ही में दुबई में आयोजित हुए नेक्सा सीमा अवार्ड 2025 में कमल हासन भी शामिल हुए। यहां पर जब उनसे मीडिया में चल रही खबरों को लेकर यह पूछा गया कि क्या यह अटकलें सच हैं? इसके जवाब में दिग्गज एक्टर ने कहा कि हम बहुत पहले एक हो गए थे लेकिन अलग इसलिए हो गए थे क्योंकि वह एक ही बिस्किट बांटकर हमें आधा-आधा देते थे। हम दोनों को पूरा बिस्किट चाहिए था और हमें वह मिल गया। हमने उसका भरपूर आनंद भी लिया। अब हम आधे बिस्कुट से संतुष्ट हैं इसलिए फिर से एक साथ काम करने के लिए आ गए हैं।

इस दौरान कमल को रजनीकांत के साथ कंपटीशन के मुद्दे पर बात करते हुए भी देखा गया। जैसा कि हम जानते हैं कि यह दोनों साउथ इंडस्ट्री के बड़े नाम है और कहीं ना कहीं दर्शक उनके बीच तुलना भी करने लगते हैं। इस बारे में बात करते हुए ‘ठग लाइफ’ स्टार ने कहा कि उनके और रजनीकांत के बीच प्रतिस्पर्धा दर्शकों ने पैदा की है। उन्होंने कभी भी एक दूसरे को प्रतिस्पर्धी के तौर पर नहीं देखा। एक्टर ने यह भी कहा कि हमें ऐसा मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। हम दोनों बहुत पहले तय कर चुके थे कि हम ऐसे ही रहेंगे और लोगों के बीच मिसाल कायम करेंगे। वह भी ऐसे ही रहे हैं और मैं भी ऐसा ही रहा हूं। दर्शकों के लिए हमारा यह रियूनियन भले कमर्शियल रूप से हैरान करने वाला है लेकिन हमारे लिए उतना आश्चर्यजनक नहीं है। हमें इस बात की खुशी है कि जो बहुत पहले हो जाना था वह अब होने जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों सुपरस्टार साउथ के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक लोकेश कनगराज की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। यह भी बताया जा रहा था कि कमल हासन हीरो और रजनीकांत विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। हालांकि, यह सिर्फ बातें हैं क्योंकि प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह दोनों सितारे पहले भी लोकेश के साथ काम कर चुके हैं। रजनीकांत को हाल ही में कुली और कमल को 2022 में विक्रम में काम करते हुए देखा गया था।

दोनों सितारों के एक साथ आने और लोकेश का नागराज के डायरेक्शन में फिल्म बनने की खबर ने तमिल सिनेमा के प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। लोकेशन कैसे डायरेक्टर है जो मल्टी स्टारर फिल्मों को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं। वो कई मौके पर इन दोनों दिग्गजों को निर्देशित करने की इच्छा भी व्यक्त कर चुके हैं। अब यह तीनों मिलकर कौन सा मसाला पेश करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

आपको बता दें कि इन दोनों दिग्गजों ने 1970 के दशक में अपने गुरु दिवंगत बालचंद्र के नेतृत्व में लीड एक्टर के तौर पर जर्नी शुरू की थी। इन्हें अपूर्व रागंगल, अवल अप्पादिथन, इलमै ऊंजल आदुकिराथु, थिल्लू मुल्लू और निनैथले इनिक्कुम जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...